बेतिया ; गोडेन ठाकुर अंथोनी वार्ड नंबर- 7 से किस्मत आज़मायेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मई 2022

बेतिया ; गोडेन ठाकुर अंथोनी वार्ड नंबर- 7 से किस्मत आज़मायेंगे

goden-hakur-anhony
बेतिया. प्रोन्नत बेतिया नगर निगम में वार्ड के गठन के प्रारूप का प्रकाशन गुरुवार की रात हो गया.नये प्रारूप के अनुसार अब नगर में कुल 46 वार्ड हो गये है. पूर्व के दिनों में बेतिया नगर परिषद में 39 वार्ड थे. वार्ड गठन के नये प्रारूप के अनुसार शहर में 30 व नये जुड़े 08 पंचायतों में हो गये 16 वार्ड हो गये है. अर्थात कुल वार्डों की संख्या 46 हो गई है.बेतिया नगर निगम का परिसीमन होने के बाद वार्ड नंबर- 21 और वार्ड नंबर- 8 को काट कर वार्ड नंबर -7 बनाया गया है परिसीमन होने के बाद ही सामाजिक कार्यकर्ता गोडेन ठाकुर अंथोनी ने वार्ड नंबर- 7 से किस्मत आज़माने का निश्चय किया है. वार्ड नंबर-7 के भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी गोडेन ठाकुर अंथोनी ने लोगों को रिझाने लगे हैं.सबसे पहले लोगों को ईद की शुभकामनाएं देने लगे. वार्ड नंबर -7 के भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी गोडेन ठाकुर अंथोनी ने कहा कि परिसीमन के बाद यह क्षेत्र का चयन किया गया है.जो इस प्रकार है.पूर्व में राजकुमार गुप्ता के घर से अल्बर्ट जौन के घर तक की गयी का पश्चिमी किनारा,प0- राजदेवडी दूरदर्शन केंद्र चैक से राजगुरू चौक,तरुण मुखर्जी चौक मथुरा वर्णवाल के घर, राजेन्द्र मिश्रा,पारसलाल पूर्व वार्ड आयुक्त के घर होते हुए मुख्य सड़क तक की गली एवं सड़क का दक्षिणी एवं पूर्वी किनारा,उ0-पारसलाल जी वाली गली से संत तेरेसा स्कूल चैक होते हुए दफतार हुसैन के घर हुए आल्बर्ट जौन के घर तक की सड़क का उत्तरी किनारा,द0-राजदेवडी दूरदर्शन केन्द्र चैक से पत्थर दरवाजा लाल बाजार चैक,अफरोज पेंटर वाली चैक, संत मेरी स्कूल होते हुए राजकुमार गुप्ता के घर तक की सड़क का दक्षिणी एवं पश्चिमी किनारा. इस वार्ड नम्बर-7 की जनसंख्या में अनुसूचित जाति 39,अनुसूचित जनजाति 22 अन्य 4241 कुल 4302 है. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रोन्नत नगर निकायों में वार्ड के गठन का निर्देश जारी किया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया था. इसी के आलोक में बेतिया नगर निगम में आने वाले वार्डों का गठन कर लिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत नवगठित नगर निकायों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) का गठन करते हुए दिनांक-28.04.2022 को प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. नगर निगम, बेतिया अंतर्गत कुल-46 वार्ड एवं रामनगर नगर परिषद अंतर्गत कुल-27 वार्ड को शामिल किया गया है. प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक-28.04.2022 से 11.05.2022 तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी. दिनांक-30.04.2022 से 20.05.2022 तक प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. दिनांक-21.05.2022 से 27.05.2022 तक वार्डो की सूची तैयार कर उस पर प्रमंडलीय आयुक्त महोदय से अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा. अंतिम रूप से गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन दिनांक-30.05.2022 को होगा.साथ ही राज्य सरकार (नगर विकास एवं आवास विभाग) एवं राज्य निर्वाचन आयोग को जिला गजट में प्रकाशित वार्डों की सूची एवं मानचित्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक-02.06.2022 निर्धारित है.

कोई टिप्पणी नहीं: