सीहोर : मांझी समाज के लोगों ने निषाद चौराहा से निकाली निशान रैली, बैनर तख्तियां के साथ लगाए नारे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 29 जून 2025

सीहोर : मांझी समाज के लोगों ने निषाद चौराहा से निकाली निशान रैली, बैनर तख्तियां के साथ लगाए नारे

  • मल्ला भोई ठीमर केवट कहार यही है मांझी के असली हकदार

Manjhi-samaj-sehore
सीहोर। मांझी समाज के लोगों ने रविवार को निषाद चौराहा से झंडा निशान बाइक रैली निकाली। सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ मांझी पंचायत सीहोर के तत्वाधान में आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से समाज जनों ने शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए इलाई माता कस्बा मंदिर पहुंच कर जहां सर्वोत्तम बारिश की मनोकामना  माता दुर्गा भवानी से की तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार के पास लंबित सामाजिक प्रकरण के अबतक निराकरण नहीं किए जाने को लेकर विरोध भी दर्ज कराया। 


भगवान निषाद राज की पूजा अर्चना 

निषाद चौराहा पुराना बस स्टैंड स्थित मंदिर में सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ मांझी पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार और संरक्षक मनोहर बाबा के द्वारा भगवान श्री गणेश और निषादराज महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की गई। 


 इन मार्गों से निकाली गई रैली 

ढोल धमाकों भगवा ध्वज के साथ वाहन रैली कोतवाली चौराहा, पान चौराहा बड़ा बाजार, अटल बिहारी वाजपेई, चौराहा, तहसील चौराहा, भोपाली फाटक, तिलक पार्क कस्बा बजरिया से होते हुए हनुमान फाटक इलाई माता मंदिर कस्बा पहुंची। यहां पर विधि विधान से माता रानी को चुनरी और निशान समर्पित किया गया हनुमान फाटक मंदिर में भी हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। प्रसाद का वितरण कर अच्छी बारिश और मध्य प्रदेश सरकार के पास लंबित सामाजिक प्रकरण की निराकरण कराए जाने की प्रार्थना की गई। 


सुनो सरकार असली मांझी है हम 

मुख्य संरक्षक मनोहर बाबा ने बताया कि बरसों से मध्य प्रदेश सरकार से मल्ला,भोई, ठीमर, केवट, कहार को ही असली मांझी के रूप में सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने और सभी मांझी समाज के लिए बनाए जाने वाली योजनाओं का लाभ देने की मांग की जा रही है।  क्योंकि मांझी के असली हकदार केवल मल्ला भोई ठीमर केवट कहार ही है । अन्य जातियों के लोग मांझी बनकर मांझी समाज को आर्थिक सामाजिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। पुख्ता सबूत देने के बावजूद सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। 


विश्व कल्याण शांति की है भावना 

सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ माझी पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश रायकवार ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आषाढ़ माह में अच्छी बारिश और विश्व कल्याण सामाजिक उन्नति प्रगति की कामना के साथ झंडा निशान वाहन रैली निकाली गई है। रैली में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु सम्मिलित रहे।


झंडा वाहन रैली में रहे शामिल

झंडा बाइक रैली में प्रमुख रूप से  योगेश रैकवार सुजीत रैकवार सनी रैकवार महेश रैकवार राजू संतोष खेमराज प्रकाश कन्नू गोविंदा प्रांशु काका सत्यम मनीष विजय अमित अजय नीरज रैकवार आकाश लक्ष्मण रैकवार अनिल रैकवार विनोद गणेश प्रताप मीराबाई आरती बाई सविता बाई ज्योति रैकवार नंदिनी फूलवती सरोज शारदा साधना आदि समाजजन सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: