मुंबई : कौन हैं 'एक दीवाने की दीवानियत' के म्यूज़िकल हिट्स के पीछे के प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

मुंबई : कौन हैं 'एक दीवाने की दीवानियत' के म्यूज़िकल हिट्स के पीछे के प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग

Anshul-garg
मुंबई  : अगर कोई फिल्म है, जो रिलीज़ से पहले ही म्यूज़िकल हिट बन चुकी है, तो वह है एक दीवाने की दीवानियत। मिलाप मिलन ज़वेरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के अब तक चार गाने रिलीज़ हो चुके हैं और सभी चार सुपरहिट साबित हुए हैं। इन सभी हिट गानों के पीछे हैं अंशुल गर्ग, जो अपनी पहली फिल्म एक दीवाने की दीवानियत से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं, अपने प्रोडक्शन हाउस देसी मूवीज़ फैक्ट्री के तहत। कई लोगों के लिए अंशुल गर्ग किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे देसी मूवीज़ फैक्ट्री (डीएमएफ) और प्ले डीएमएफ के फाउंडर हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में इंडिपेंडेंट म्यूज़िक को एक नया मुकाम दिया है। उनकी पहचान है सही म्यूज़िक चुनने की समझ और नए टैलेंट को पहचानने की क्षमता। अब वे म्यूज़िक की दुनिया से फिल्मों में आए हैं और उनकी पहली फिल्म पहले ही एक म्यूज़िकल ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।


फिल्म का पहला गाना 'दीवानियत' , जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है, अपनी दर्दभरी धुन और शानदार बोलों की वजह से तुरंत हिट हो गया। इसने फिल्म के मूड और इमोशन की झलक दिखा दी, जो प्यार, जुनून और दीवानगी से भरी कहानी बयाँ करती है। दूसरा गाना 'बोल कफारा क्या होगा' , नेहा कक्कड़ और फरहान सबरी की आवाज़ में, दिल टूटने के दर्द को बखूबी दर्शाता है। रेमो डिसूज़ा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे पर फिल्माया गया है और अपनी भावनात्मक अपील व खूबसूरती के लिए खूब सराहा गया। तीसरा गाना 'मेरा हुआ' एक सॉफ्ट और दिल को छू लेने वाला लव सॉन्ग है। इसे अंकुर आर. पठक ने गाया और कंपोज़ किया है, जबकि इसके बोल सचिन उरमतोश ने लिखे हैं। यह गाना प्यार की कोमलता और सच्चाई को बखूबी दर्शाता है।


अब हाल ही में रिलीज़ हुए चौथे गाने 'दिल दिल दिल' के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इसे सुनिधि चौहान और संदीप जहान ने गाया है, बोल सिद्धांत कौशल के हैं और म्यूज़िक अनु मलिक ने दिया है। यह गाना जोश, प्यार और धड़कन से भरा एक एनर्जी पैक्ड ट्रैक बताया जा रहा है। अंशुल गर्ग द्वारा प्रोड्यूस और राघव शर्मा द्वारा को-प्रोड्यूस की गई यह फिल्म हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक जोड़ी को लेकर बनाई गई है। फिल्म का म्यूज़िक आज की फिल्मों में फिर से उस पुराने दौर की याद दिला रहा है, जब गाने कहानी की आत्मा होते थे। अंशुल गर्ग के लिए फिल्मों में आना कोई बिज़नेस स्ट्रेटेजी नहीं, बल्कि उनके क्रिएटिव सफर का अगला कदम था। वे पहले ही इंडिपेंडेंट म्यूज़िक की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं और अब सिनेमा के जरिए वे कहानियों को एक नए तरीके से पेश कर रहे हैं। इस दिवाली, 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होने जा रही 'एक दीवाने की दीवानियत' पहले से ही साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में से एक बन चुकी है और अंशुल गर्ग की बतौर फिल्म प्रोड्यूसर शुरुआत एक बड़ी सफलता की ओर बढ़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: