इस्लाम विरोधी फिल्मका प्रोडूसर गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

इस्लाम विरोधी फिल्मका प्रोडूसर गिरफ्तार.


मुस्लिम जगत में विरोध का कारण समझी जाने वाली एक कथित इस्लाम विरोधी फिल्म के प्रड्यूसर नाकौला बैसेले नाकौला को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिल्म प्रोडूसर  की गिरफ्तारी की सूचना लॉस ऐंजिलिस के अटॉर्नी ऑफिस ने दी। अमेरिकी अटॉर्नी के ऑफिस के थोम म्रोजेक ने बताया, 'मैं उनके हिरासत में होने की पुष्टि कर सकता हूं। उन्हें लॉस ऐंजिलिस की संघीय अदालत में पेश किया जाना है।' इसके आगे उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। 

संघीय अदालत के दस्तावेज सीलबंद होने के कारण यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि फिल्म प्रड्यूसर को कौन सी अदालत में पेश किया जाएगा। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, फिल्मकार की विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेशी की संभावना थी।

नाकौला को पूछताछ के लिए इस महीने की शुरुआत में हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि उसने अपनी पहचान छिपाई और एक छद्म नाम सैम बेसाइल से काम कर रहा था। इस फिल्म प्रड्यूसर की बनाई फिल्म पर मुस्लिमों ने इस्लाम को गलत तरीके से पेश कर उसका अपमान करने का आरोप लगाया। फिल्म के विरोध में अरब जगत में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए। इन प्रदर्शनों में कई लोगों की जान गई और अमेरिकी स्कूलों, दूतावासों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: