चीनी सैनिकों ने दौलत बेग ओल्डी का इलाका खाली किया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2013

चीनी सैनिकों ने दौलत बेग ओल्डी का इलाका खाली किया.


चीन और भारत के बीच सीमा पर टकराव के हालात टल गए हैं। चीनी सैनिक लद्दाख से पीछे हट गए हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम को साढ़े सात बजे तक चीनी सेना ने दौलत बेग ओल्डी (डीओबी) का वह इलाका खाली कर दिया था जिस पर वह पिछले करीब 20 दिनों से कब्जा जमाए बैठे थे।

चीनी सेना के पीछे हटने की वजहों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की चीन यात्रा से ठीक पहले लिए गए चीन के इस फैसले के पीछे यह आशंका थी कि कहीं खुर्शीद की यात्रा पर इस तनाव का साया न पड़ जाए। चीन नहीं चाहता था कि इस तनाव के चलते भारत के साथ उन संभावित समझौतों पर कोई बुरा असर पड़े, जिससे उसके भी हित जुड़े हैं।

गौरतलब है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके तक चीनी सैनिक आ चुके थे। पिछले करीब एक पखवाड़े से चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा से करीब 19 किलोमीटर अंदर आ गए थे। भारत के बार-बार कहने के बावजूद चीनी सैनिक न तो घुसपैठ की बात स्वीकार करने को तैयार थे और न ही वह इलाका खाली करने के लिए राजी थे। इससे दोनों पक्षों में टकराव के हालात बनते जा रहे थे। भारतीय सेना के जवान भी उस इलाके में चले गए थे और दोनों सेनाएं आमने-सामने थीं। यह स्थिति खतरनाक थी और किसी भी पल दोनों देशों के बीच सशस्त्र कार्रवाई को जन्म दे सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं: