दुमका : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ में बड़ी टूट। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 जुलाई 2018

दुमका : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ में बड़ी टूट।

  • संघ से अलग हुए सदस्यों ने ग्रहण की झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता। 
  • वर्षों से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमे लिपिकों का किया जाए स्थानान्तरण : एलियन हाँसदा

jharkhand-teachers-assosiation-devided
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) नेशनल स्कूल दुमका में एलियन हांसदा की अध्यक्षता में  झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ऐलियन हाँसदा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ से विद्रोह कर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में झामाशिसं के अध्यक्ष ने संगठन में शामिल हुए सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सांगठनिक एकता के बल पर शिक्षकों की सभी समस्याओं से पार पाया जा सकता है।  कभी प्रतिनियोजन के आधार पर तो कभी पदस्थापन के आधार पर  जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दुमका में वर्षों से जमे हुए कार्यालय कर्मियों को यथाशीघ्र डीईओ दुमका से कार्यालय से अन्यत्र स्थानान्तरण की मांग करते हुए कहा कि ऐसे कार्यालय कर्मी विविध कारणों के आधार पर शिक्षकों का भयादोहन करते रहते हैं। इस अवसर पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ से अलग हुए शिक्षक निवास कुमार रजक ने बतलाया कि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ कुछ लोगों का निजी संगठन बनकर रह गया है। इस संगठन में किसी भी लोक तांत्रिक प्रक्रिया का  पालन नहीं किया जाता । इस संगठन का कोई खाता नहीं है और ना ही उसकी ऑडिट की जाती है । संगठन के कतिपय दबंग शिक्षक इस संगठन का मनमाने तरीके से संचालन करते हैं। वर्षों से इस संगठन में कोई चुनाव प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। कुछ शिक्षक अपने निजी स्वार्थ के लिए इस संगठन का उपयोग करते हैं।  इस अवसर पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ से अलग हुए शिक्षक प्रतिनिधि पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि  पिछले संगठन में  लोग घुटन महसूस कर रहे थे। इस संगठन के कतिपय पदधारी सदस्यों द्वारा सिर्फ अपने हित की पूर्ति के लिए  संगठन का दुरुपयोग किया जा रहा था। इस कारण भारी मन से  सबों ने झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ छोड़ने का कठोर निर्णय लिया । इस अवसर पर शिक्षक विवेक कुमार ,कृष्णा कुमारी सहित झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिला के जिलाध्यक्ष कालीचरण चौधरी आदि ने भी संबोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि संगठन की एकता हर हाल में बरकरार रखी जाए। बैठक में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव जय प्रकाश झा जयंत ने स्वागत संबोधन किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अजय दास ने किया। मंच का संचालन नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार ने किया। बैठक में शिक्षक ब्रजकिशोर झा, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जुड़े  शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: