कामरेड चन्देश्वरी प्रसाद सिंह नहीं रहें। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 नवंबर 2013

कामरेड चन्देश्वरी प्रसाद सिंह नहीं रहें।

comred chandeshwari prasad
पटना, 10 नवम्बर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और बिहार प्रदेश ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह का 09 नवम्बर के अहले सुबह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 65 साल के थे। वह अपने पीछे दो भाई और दो पुत्र छोड़ गये हैं। वह बेगूसराय जिला के बीहट गांव के रहने वाले थे। 

उनके निधन की खबर सुनते ही बीहट में उनके निवास पर भीड़ जमा होने लगी। उनकी शवयात्रा में हजारों लोग शामिल थे। उनमें एटक के अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद, राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राज्य सचिवमंडल सदस्य बद्री नारायण लाल, पूर्व एम॰एल॰सी॰, सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक, रामनरेश पाण्डेय, पूर्व विधायक, रामचन्द्र महतो, जीतेन्द्र नाथ, बिहार प्रदेश ट्रेड यूनियन काँग्रेस  के महासचिव चक्रधर प्रसाद सिंह पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य, अवधेश राय, विधायक, राजेन्द्र राजन, पूर्व विधायक, गजनफर नावाब, अर्जुन प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद, शिवशंकर शर्मा, बेगूसराय के जिला सचिव, गणेश सिंह, सहरसा जिला के जिला सचिव ओम प्रकाश नारायण, मधेपुरा के जिला सचिव प्रमोद प्रभाकर, नालंदा के जिला सचिव, मोहन प्रसाद, खगडि़या के जिला सचिव प्रभाकर सिंह और अनेक राज्य नेता और बेगूसराय एवं अन्य जिला के नेता शामिल थे। 
शवयात्रा पार्टी के बेगूसराय जिला दफ्तर कार्यानंद शर्मा भवन, शहीद स्मारक बीहट, ट्रेड यूनियन दफ्तर होते हुए शाम को सिमरिया घाट पहुँचा जहां उनका दाह संस्कार संपन्न हुआ। जिला और राज्य के लोकप्रिय मजदूर नेता के निधन पर पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि कामरेड चंदेश्वरी प्रसाद सिंह के निधन से मजदूर वर्ग और जिला तथा राज्य की पार्टी को भारी क्षति हुई है जिस को पूरा करना मुश्किल होगा। 

उन्होंने कहा है कि कामरेड चन्देश्वरी प्रसाद सिंह मजदूरों के लोकप्रिय नेता और पार्टी के निष्ठावान योद्धा थे। वह पार्टी के जनसेवा दल के कमांडर थे। उनकी संगठन क्षमता अद्भुत थी। मजदूर आंदोलन में जुझारू भूमिका की वजह से उनपर कई बार जानलेवा हमले हुए और अनेक मुकदमें थोपे गये। वर्षों तक उन्हें जेल यातना झेलनी पड़ी। उनका संघर्षशील जीवन मजदूर वर्ग और पार्टी कतारों को हमेशा प्रेरणा देगा। पार्टी के राज्य सचिव ने अपने इस दिवंगत साथी को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पिंत करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों को समवेदना भेजी है।

कोई टिप्पणी नहीं: