दाल समेत अनाज के रिकार्ड उत्पादन के लिए मोदी की किसानों को बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

दाल समेत अनाज के रिकार्ड उत्पादन के लिए मोदी की किसानों को बधाई

record-production-including-lentils-grain-modi-congratulated-farmers
नयी दिल्ली 26 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इस वर्ष देश में दाल समेत खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन हुआ है और इसके लिए किसान बधाई के पात्र हैं । श्री मोदी ने आकाशवाणी से आज प्रसारित ‘मन की बात’ में कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत से इस वर्ष देश में दो हजार सात सौ लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है जो अाखिरी रिकार्ड से आठ प्रतिशत ज्यादा है । इसके साथ ही करीब दो सौ नब्बे लाख हेक्टेयर भूमि पर भिन्न -भिन्न दालाें का भी उत्पादन हुआ । प्रधानमंत्री ने कहा ,‘यह अपने आप में अभूतपूर्व सिद्धि है और इसके लिए मैं किसानों को धन्यवाद देता हूं ।’ श्री मोदी ने कहा कि किसानों ने दालों का रिकार्ड उत्पादन करके गरीबों की सबसे बड़ी सेवा की है क्योंकि दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है और इसकी जरूरत गरीबों को सबसे अधिक है । प्रधानमंत्री ने कहा ,“देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। गाँव की आर्थिक ताक़त, देश की आर्थिक गति को ताक़त देती है। मैं खुशी से बताना चाहता हूं कि हमारे किसान भाइयों-बहनों ने कड़ी मेहनत करके अन्न के भंडार भर दिए हैं। खेतों में इस बार फ़सल ऐसी लहराई है, हर रोज़ लगने लगा जैसे पोंगल और बैसाखी आज ही मनाई है।” श्री मोदी ने बताया कि उन्होंने किसानों से कहा था कि वे परंपरागत फ़सलों के साथ-साथ देश के ग़रीब को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दालों की भी खेती करें, क्योंकि दाल से ही सबसे ज़्यादा प्रोटीन ग़रीब को प्राप्त होता है। श्री मोदी ने कहा ,“मेरी एक प्रार्थना को देश के किसानों ने जिस प्रकार से सिर-आँखों पर बिठा कर मेहनत की और दालों का रिकार्ड उत्पादन किया, इसके लिये मेरे किसान भाई-बहन विशेष धन्यवाद के अधिकारी हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: