गुजरात में वर्षा जनित दुर्घटनाओं में 11 मरे, 10 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

गुजरात में वर्षा जनित दुर्घटनाओं में 11 मरे, 10 घायल

11-killed-10-injured-in-rain-related-accidents-in-gujarat
राजकोट/अहमदाबाद, 02 जून, गुजरात में कई स्थानों पर मानसून पूर्व की बरसात का दौर आज भी जारी रहा जबकि पिछले 24 घंटे में वर्षा जनित दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 10 घायल हो गये। सर्वाधिक पांच मौते आज मध्य गुजरात के दाहोद जिले में हुई जहां अलग अलग घटनाओं में बिजली गिरने से दो युवतियों समेत चार तथा पेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। राजकोट और सूरत में दो दो तथा भरूच और मोरबी में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। वर्षा जनित दुर्घटनाओं में कम से कम छह पशुओं की मौत की सूचना है। कल रात राजकोट शहर में लगभग दो घंटे में ही हुई करीब तीन ईंच बरसात के कारण वहां मार्केट यार्ड में करोडों रूपये का माल क्षतिग्रस्त हो गया जबकि जलभराव के कारण जनजीवन पर असर पडा। राजकोट के रेलनगर अंडरब्रिज में पानी का भराव आज दोपहर तक था। उधर अचानक आयी बरसात से मूंगफली, गेहूं और अन्य फसलों की मार्केट यार्ड में रखी पैदावार धुल गयी। आज एक बार फिर वलसाड, तापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, पंचमहाल, जूनागढ, राजकोट, अमरेली, नर्मदा, मोरबी, सूरत, देवभूमि-द्वारका, जामनगर, महेसाणा, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात हुई। कई स्थानों पर डेढ ईंच से भी अधिक बरसात हुई। आज राजकोट में एक बार फिर बरसात हुई तथा जिले के जेतपुर में छत पर नहा रही 22 साल की हीरलबेन सखरेलिया की बिजली गिरने से मौत हो गयी। बिजली गिरने से ही राजकोट शहर में माेवडी चौक के पास श्रीहरी सोसायटी के विशाल कपुरिया (22) की आज मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। कल मोरबी के वांकानेर में भी हनीफ नाम के 34 साल के एक व्यक्ति की भी इसी वजह से मौत हो गयी थी। जेतपुर में आज एक फैक्टरी की छत पर पेड गिर जाने से तीन कामगार घायल हो गये। वडोदरा के वाघोडिया में तेज हवा के साथ बरसात के दौरान आज कई पेड गिर गये। इनमें से दो करीब दर्जन भर झोपडीनुमा घरों पर गिर गये पर इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिन में भी गुजरात के दक्षिणी हिस्से तथा सौराष्ट्र में मानसून पूर्व की वर्षा का छिटपुट क्रम जारी रहने की भविष्यवाणी की है। हालांकि बरसात के बावजूद कई स्थानों पर ऊंचा तापमान दर्ज किया गया। कम से कम आठ शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सर्वाधिक 43 दशमलव आठ डिग्री सुरेन्द्रनगर में रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: