रेलमंत्री के कार्यकाल में कोई गलत काम नहीं किया : लालू यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

रेलमंत्री के कार्यकाल में कोई गलत काम नहीं किया : लालू यादव

did-nathing-wrong-during-my-tenure-as-railway-minister-lalu
रांची 07 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुई अनियमितता मामले में आज उनके पटना आवास सहित देश के 12 ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद अपना बचाव करते हुये कहा कि इन होटलों को लीज आवंटन में उनकी कोई भूमिका नहीं है और रेलमंत्री रहते हुये उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) एक स्वायत्त संस्था है और उसने खुली नीलामी के तहत रांची और पुरी स्थित बीएनआर चाणक्य होटल समेत अन्य होटलों का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आवंटनों की कोई फाइल रेलमंत्री के पास नहीं आती है। इस मामले में वह पूरी तहर निर्दोष हैं। पूर्व रेलमंत्री ने केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बोलने वालों को सीबीआई की छापेमारी और मनी लाउंड्रिंग के नाम पर परेशान किया जाता है लेकिन वह भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेकेंगे। श्री यादव ने कहा कि सीबीआई रेलवे होटलों के मामले में जब चाहे सवाल पूछ सकती है और वह जवाब देने के लिए तैयार हैं। वह सीबीआई को पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारियों की कोई गलती नहीं है उन्हें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुक्म मिलता है, जिसका वे पालन करते हैं। उन्होंने कहा, “मैने रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान रेलवे को घाटे से मुनाफे में पहुंचाया था। इस चमत्कार के गुर सिखाने के लिए प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय से लेकर अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान तक में मेरा व्याख्यान आयोजित किया गया था।”

कोई टिप्पणी नहीं: