राहुल गुजरात में जीत का सपना देखने से पहले अपना सुलगता घर ठीक करें : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

राहुल गुजरात में जीत का सपना देखने से पहले अपना सुलगता घर ठीक करें : अमित शाह

rahul-should-mind-his-own-business-before-dreaming-for-victory-in-gujarat-amit-shah
सूरत, 07 जुलाई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव में जीत का सपना देखने के पहले उन्हें अपना सुलगता हुआ घर (पार्टी) ठीक करना चाहिए जिसमें एक को मनाने पर दूसरे दो रूठ जाते हैं। श्री शाह ने आज मांडवी के पांचकाकडा अनावल में दक्षिण गुजरात के आठ जिलो तथा सूरत महानगर के कुल करीब एक लाख पेज प्रमुखों और अन्य कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने विशेष अंदाज में कांग्रेस के कथित अंदरूनी घमासान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘राहुल बाबा गुजरात में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन भाई, पहले अपने सुलगते हुए घर को तो ठीक करो। समाचार पत्रों में रोज क्या आता है। एक को मनाओ तो दो दूसरे रूठ जाते हैं।’ उन्होने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कांग्रेस का कई राज्यों में एक के बाद एक सफाया हो गया है। कांग्रेस को शासन करने के लिए कोई कम समय नहीं मिला। दो तीन साल छोड कर देश पर उसी का शासन रहा है पर इस दौरान इसने देश और राज्य की एेसी दुर्दशा कर दी कि अब उसे फिर सत्ता में आने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए उन्हें किसी खास व्यूह रचना की जरूरत नहीं है। इस विशाल सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता ही इवीएम का बटन दबा दें तो भाजपा जीत जायेगी लेकिन पार्टी केवल जीत अथवा 150 से अधिक सीटें (कुल 182 में) जीतना भर नहीं चाहती बल्कि कांग्रेस को समूल उखाड फेंकना चाहती है। इसे ऐसा घातक झटका देना चाहती है ताकि यह फिर कभी गुजरात में जीत का सपना न देख सके। गुजरात में पार्टी और कार्यकर्ता अजेय हैं क्योंकि पार्टी 1990 से एक भी चुनाव नहीं हारी। ' उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों और गरीब महिलाओं के हक का 12 लाख करोड खा जाने वाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश की छुट्टी से लौटने के बाद पूछते हैं कि भाजपा ने क्या किया है। सूची तो बहुत लंबी है पर भाजपा ने सबसे बडा काम बोलने वाला प्रधानमंत्री देकर तथा ईमानदार और काम करने वाली सरकार देकर किया है। कांग्रेस की सरकार ने कई काम नहीं किये जिन्हें हमारी सरकार ने पूरा किया है। आदिवासियों के वोट से जीतने वाली कांग्रेस ने उनके लिए भी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी का विजय रथ नवंबर में गुजरात आयेगा। जब वह मुख्यमंत्री थे तो 128 सीटें भाजपा ने जीती थी ऐसे में अब उनके प्रधानमंत्री पद पर रहने पर कितनी सीटें भाजपा को मिलनी चाहिए। भाजपा की सरकार ने गुजरात में बिजली पानी सडक की समस्या दूर की तथा इसे दंगा मुक्त बनाया। विजय रूपाणी सरकार ने कम समय में ही 350 से अधिक लोककल्याणकारी फैसले किये हैं। श्री शाह के स्वागत के लिए तथा उनकी ओर से तय 150 से अधिक सीटों के विजय लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए युवा भाजपा के 5 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर 150+ का चिन्ह बनाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: