दुमका (झारखण्ड) की हलचल 29 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

दुमका (झारखण्ड) की हलचल 29 जुलाई

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन
  • तीन बैंचों के माध्यम से 23 वादों का निपटारा, कुल 13, 67, 634 रुपये की हुई वसूली 

dumka news
झालसा राँची के निर्देशानुसार (पत्रांक 2736 दिनांक 06.12.2016) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर, दुमका में दिन शनिवार (29 जुलाई 2017) को लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, वीरेन्द्र प्रताप, अध्यक्ष व सचिव जिला अधिवक्ता संघ क्रमशः विजय कुमार ंसिंह व राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय दुमका ने संयुक्त से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वादकारियों से अपील करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी एन पाण्डेय ने कहा कि आपसी सुलह-समझौतों के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि लोक अदाल के माध्यम से सुलह हुए वादों की अपील नही ंकी जा सकती। अधिवक्ता विजय सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से गांव-गांव पहुँचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा अधिवक्ता हमेशा लोक अदालत का  प्रचार-प्रससार किया करते हैं। इस अवसर पर सीजेएम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व न्यायिक पदाधिकारियो सहित जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण व अन्य लोग मौजूद थे। सचिव डीएलएसए संजय कुमार दूबे के अनुसार कुल तीन बैंचों के माध्यम से लोक अदालत में लम्बित वादों का निपटारा करवाया गया। इसके अलावा विविध विभागों के फौजदारी व दीवानी संबंधी मामलों को आपसी सुलह’-समझौता के आधार पर निपटारा करवाया  गया। बैंच सं0-1 में प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, वीरेन्द्र प्रताप, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी वाल्टर भेंगरा व मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा कुल 02 वादों का का संपादन संपन्न कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ एस एन मिश्रा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेण्ी मनीष कुमार मिश्रा व अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह  बैंच सं0- 2 के तहत कार्य कर रहे थे। इस बैंच के द्वारा कुल 14 मामलों का निष्पादन करवाया गया। इस बैंच में  कुल 22, 17, 634/ रुपये का समझौता करवाते हुए कुल 13, 67, 634 रुपये की वसूली करवायी गई। बैंच सं0-3 में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी निशिथ कुमार, कार्य0 दण्डा0 प्रीतीलता मुर्मू, व सदस्य स्थायी लोक अदालत सत्येन्द्र सिंह ने कुल 07 वादों का निपटारा संपन्न करवाया। इस तरह उपरोक्त तीन अलग-अलग बैंच के माध्यम से कुल 23 वादों का निपटारा करवाते  हुए कुल 13, 67, 634 रुपये की वसूली की गई।


विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के 20 वें दिन कुल 69, 913 श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेक
  • आस्था के समंदर में डुबकी लगाने वालों का होता है बेड़ा पार, फौजदारी बाबा की कृपा बनी रहे जीवनकाल जैसे स्लोगनों का स्वराबद्ध गुंजता है बाबा के दरबार में। पूरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों सहित विदेशों से पहुँचते हैं भक्त वासुकिनाथ धाम

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 के तहत दिन शनिवार (29 जुलाई 2017) को कुल 69, 913 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया। शीघ्र दर्शनम के तहत 1, 557 श्रद्धालुओं ने, जलार्पण काउण्टर के माध्यम से कुल  14, 596 श्रद्धालुओं ने व निकास द्वार के माध्यम से कुल 43, 211 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया। दिन शनिवार को 6, 77, 712 रुपया वतौर चढ़ावा प्राप्त हुआ। उपरोक्त चढ़ावा में गोलक से 71, 250 रुपये, दानपेटी से 5, 73, 935 रुपया व  अन्य स्रोतों से चढ़ावे की कुल राशि 32, 527 प्राप्त हुई। 103 ग्राम चाँदी का द्रव्य भी बाबा पर चढ़ाया गया।  10-10 ग्राम चांदी के 01 अदद सिक्के व  5-5 ग्राम चांदी के कुल 3 अदद सिक्कों की बिक्री हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में मेला प्रारंभ होने से अब तक कुल 65, 495 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा करवायी गई। प्राप्त समाचार के अनुसार दिन शनिवार को कुल 3, 344 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा संपन्न करवायी गई, जिनमें मुख्य प्रसासनिक शिविर के 833, स्वास्थ्य उपकेन्द्र के 82, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) के 42, स्वास्थ्य शिविर बस स्टैण्ड के 127, वासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के 77, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ के 55, राजस्व तहसील कचहरी के 122, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी के 67, कांवरिया धर्मशाला सहारा के 58, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी के 149, स्वास्थ्य उप केन्द्र कटहराटाड़ के 30, स्वास्थ्य शिविर बोगली के 55, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा के 54, स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा के 45, ओआरएस / इमरजेंसी काउन्टर के 160, चलन्त चिकित्सा वाहन से 87 व टेन्ट सिटी एवं वैक्सीन काउंटर से 1, 301 श्रद्धालुओं की संख्या रही। 


विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण 

dumka news
निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखण्ड के निर्देशानुसार +2 जिला स्कूल दुमका में प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता व  राष्ट्रीय सेवा योजना के कोर्डिनेटर महेन्द्र राजहंस के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी  दुमका अभिषेक कुमार (भारतीय वन सेवा), वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी दुमका  सिताराम चौधरी व प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण किया। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने वृक्षारोपण के बाद कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाना बहुत ही जरूरी हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन दायनी होते है। पेड़-पौधे धरती  माँ की रक्षा कवच है।वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में  विद्यालय के उप प्रचार्य मो0 आईनुल हक़ अन्सारी, व्याख्याता डॉ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 रमेश मिश्रा , शिक्षक ब्रजकिशोर झा, दिलीप कुमार झा , संजीव कुमार सिंह, स्नेहलता मराण्डी, एलियन हांसदा, संजय कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, अफताब आलम, राजीव कुमार गुप्ता, मुदस्सर सुल्तान, अमित कुमार पाण्डेय, वनमाली यादव, नीलाम्बर कुमार साहा ने भी भाग लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

बासुदेव मरांडी की अध्यक्षता में  जिला, प्रखण्ड व नगर कमिटी विस्तार को लेकर  बनाई गई रणनीति 

dumka news
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा  (युवा  मोर्चा)  जामताड़ा के तत्वावधान मे जामताड़ा-दुमका मार्ग पर अवस्थित पाार्टी  कार्यालय में अध्यक्ष बासुदेव मरांडी की अध्यक्षता में  जिला, प्रखण्ड व नगर कमिटी विस्तार को लेकर रणनीति बनाई गई। आगामी 5 अगस्त को युवा मोर्चा जिला, प्रखण्ड व नगर कमिटी का विस्तार किया जायेगा।  पंचायत स्तर पर कमेटी तैयार कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। मिशन 2019 दुमका लोकसभा व  जामताड़ा जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत  सुनिश्चित करने के लिए मिशन 2019 के तहत एक विशेष रणनीति पर  काम को लेकर चर्चा की गयी।  सभी युवा साथियों ने इस अवसर पर  संकल्प लिया कि अधिक से अधिक  युवाओं  को जोड़कर झारखण्ड के अस्तित्व बचाने केे लिए  जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।   झामुमों  सुप्रीमों दिशोम गुरु  शिबू सोरेन ने  आंदोलन कर झारखण्ड को अलग राज्य का दर्जा दिलाया अपितु झारखंडियों को एक पहचान दिलाने का काम किया।  झारखंडी मान सम्मान व अस्तित्व बचाने के लिए हर वर्ग के युवाओं को आगे आना होगा तभी हमारा अस्तित्व बचेगा। दिन शनिवार  (29 जुुुलाई 2017) की  बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मण्डल, पूर्व जिला परिसद सदस्य आनंद टुडू, झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बासुदेव मरांडी, सचिव अरविंद मुर्मू,  झामुमों अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इम्तियाज़ अंसारी, जिला युवा सचिव अरविन्द कुमार मुर्मू, उपाध्यक्ष चुनचुन यादव, प्रदीप मंडल, राजेश मंडल, महेन्द्र मण्डल, विजय भंडारी, आबेदीन अंसारी, शेख शमीम, मुन्ना मुखर्जी, अल्देव मरांडी,रहीम अंसारी दानीनाथ महतो, संजय यादव, अमित मण्डल,ताहा अंसारी,सादिक अंसारी,सुदंशु शेखर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: