स्वास्थ्य : जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाकर रखना, गंदगी को समुंद्र में डालना है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2017

स्वास्थ्य : जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाकर रखना, गंदगी को समुंद्र में डालना है

encephalitis-problame
पटना। मच्छरों के उद् गम स्थल को नष्ट करना है। जमे पानी को बहाव पानी में तब्दील करना है। इस तरह का कार्य नागरिक नहीं कर सकते। इसमें पटना नगर निगम के निर्वाचित पार्षद कर सकते हैं। प्रति पार्षदों को 77 लाख रू.दिया गया है। चावलों के खेतों में पनपने वाले मच्छरों से (प्रमुख रूप से क्युलेक्स ट्रायटेनियरहिंचस समूह)। यह मच्छर जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस से संक्रमित हो जाते हैं (सेंट लुई एलसिफेलिटिस वायरस एंटीजनीक्ली से संबंधित एक फ्लेवि वायरस)। जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस से संक्रांत पालतू सूअर और जंगली पक्षियों के काटने पर मच्छर संक्रांत हो जाते है। इसके बाद संक्रांत मच्छर पोषण के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस काटने पर मानव और जानवरों में जाते हैं। जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस पालतू सूअर और जंगली पक्षियों के रक्त प्रणाली में परिवर्धित होते हैं। जापानी इंसेफ्लाइटिस के वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं होता है। उदारहण के लिए आपको यह वायरस किसी उस व्यक्ति को छूने या चूमने से नहीं आ सकता जिसे यह रोग है या किसी स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी से जिसने किसी इस प्रकार के रोगी का उपचार किया हो। केवल पालतू सूअर और जंगली पक्षी ही जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस फैला सकते हैं।


लक्षण
सिर दर्द के साथ बुखार को छोड़कर हल्के संक्रमण में और कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं होता है। गंभीर प्रकार के संक्रमण में सिरदर्द, तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, घबराहट, कोमा में चले जाना, कंपकंपीं, कभी-कभी ऐंठन (विशेष रूप से छोटे बच्चों में) और मस्तिष्क निष्क्रिय (बहुत ही कम मामले में), पक्षाघात होता है। जापानी इंसेफ्लाइटिस की संचयी कालवधि सामान्यतः 5 से 15 दिन होती है। इसकी मृत्युदर 0.3 से 60 प्रतिशत तक है।

उपचार
इसकी कोई विशेष चिकित्सा नहीं है। गहन सहायक चिकित्सा की जाती है। यह रोग अलग अलग देशों में अलग अलग समय पर होता है। क्षेत्र विशेष के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, वहां प्रतिनियुक्त सक्रिय ड्यूटी वाले सैनिक और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वालों को यह बीमारी अधिक होती है। शहरी क्षेत्रों में जापानी इंसेफ्लाइटिस सामान्यतः नहीं होता है। जापानी इंसेफ्लाइटिस के लिए भारत में निष्क्रिय मूसक मेधा व्युत्पन्न (इनएक्टीवेटेड माउस ब्रेन-डिराइव्ड जे ई) जापानी इंसेफ्लाइटिस टीका उपलब्ध है। 9 से 12 माह के बच्चों को प्रथम जेइवी का टीका दिलवा लेना चाहिये। द्वितीय टीका 15 से 18 माह में दिलवा लें। 15 साल तक के बच्चों को जेइवी टीका दे सकते हैं। वार्ड पार्षद दिनेश चौधरी के वार्ड नं. 22 ए में जलजमाव है। इस वार्ड में भू-गर्भ नाला है,मगर निकास नहीं रहने से पानी भराव है। इसके कारण मच्छरों का जमावाड़ा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: