नीतियों में सुधार से कपड़ा क्षेत्र में बढ़ा विदेशी निवेश : स्मृति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

नीतियों में सुधार से कपड़ा क्षेत्र में बढ़ा विदेशी निवेश : स्मृति

increased-foreign-investment-in-textile-sector-by-improving-policies-memory
नयी दिल्ली, 10 अगस्त, सरकार ने आज कहा कि श्रमिक कानूनों में सुधार तथा अन्य उपायों के कारण पिछले तीन साल के दौरान कपड़ा उद्योग में विदेशी निवेश में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। लोकसभा में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए सुधारों का असर कपड़ा उद्योग के लिए सबसे अच्छा रहा। वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी)के लागू होने तथा उद्योग द्वारा इस कर प्रणाली का स्वागत किए जाने से इस उद्योग में निवेशकों का उत्साह बढ़ा और बड़े स्तर पर विदेशी निवेश आकर्षित हो सका। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बुनकरों की स्थिति के बारे में संवेदनशील है। पहली बार उनके बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी स्तर पर पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि 2009-10 में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार बुनकरों के महज एक प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा हासिल करते हैं। सरकार ने बुनकरों के बच्चों को उच्च शिक्षा में मदद देने की पहल की है और उन्हें पर्याप्त रूप से वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग को तकनीकी स्तर पर सहयोग देने की योजना शुरू की है और इसके लिए पिछले वर्ष 13 जनवरी को संशोधित तकनीकी उन्नत निधि योजना प्रारंभ की जिसके तहत उद्योगों को नयी तकनीक के इस्तेमाल तथा नया उद्योग लगाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: