दरभंगा : छात्रों और पत्रकारों को डाक्टरों ने पीटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 सितंबर 2017

दरभंगा : छात्रों और पत्रकारों को डाक्टरों ने पीटा


  • मामला एक एक बच्चे की मौत का, सवाल करने पर डाक्टरों ने अस्पताल में गुंडागर्दी मचाई 
doctor-attack-student-journalist-dmch
दरभंगा के डीएमसीएच में इलाज़ के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण एक बच्चे की हुई मौत से गमजदा परिजनों के बुलावे पर पहुंचे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्त्ताओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। साथ ही इस मारपीट के वाक्यात को कैमरे में कैद कर रहे स्थानीय चैनल के एक पत्रकार का कैमरा छीनकर उसके साथ भी मारपीट की गयी है । जिस संदर्भ में उक्त पत्रकार का आरोप है कि उसे बंद कमरे में बाँध कर मारा-पीटा गया है। सूचना मिलने पर कुछ पत्रकारगण जब पुलिस के साथ डीएमसीएच पहुँचे, तब कहीं जाकर उस पत्रकार की जान बच पायी। फिलहाल घायल एमएसयू के कार्यकर्ताओं का इलाज़ इमरजेंसी में चल रहा है । उधर समाचार लिखे जाने तक घायल पत्रकार द्वारा बेंता ओपी में प्राथमिकी दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिंहवाडा प्रखंड के अतरबेल निवासी बबन यादव ने मिशू के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि नर्स के लापवाही के कारण उनके भांजा राकी यादव की मृत्यु डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई है। नर्स पर आरोप है कि उसने गलत सूई का प्रयोग किया था। फिर जब मिशू के कार्यकर्ता डीएमसीएच पहुँचे, तो वहाँ पहले से ही पुलिस मौजूद थी। जिसने इन कार्यकर्ताओं पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी बनाया। लेकिन येलोग नहीं माने। फिर जब येलोग शिशू विभाग में प्रवेश करने लगे, तो अपने-आपको डाक्टर एशोसिएशन का चेयरपर्सन बताने वाले एक डाक्टर द्वारा इनलोगों को गेट पर ही रोक दिया गया। कहते हैं कि इसी बीच डीएमसीएच परिसर स्थित हास्टल से सैकडों की तादाद में आए मेडिकल के छात्रों ने इनलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकारों के कैमरे छीन लिए गए और इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जिस मारपीट के दौरान मिशू के जिलाध्यक्ष अमित कुमार समेत अविनाश कुमार, सागर नवदिया एवं जयप्रकाश झा गंभीर रुप से जख्मी हो गए। फिर भी पुलिस मूक-दर्शक बनकर खडी रही।

कोई टिप्पणी नहीं: