दुमका : पीटर इंग्लैंड के 13 वें एक्सक्लुसिव शोरुम का उद्घाटन सोमवार को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 सितंबर 2017

दुमका : पीटर इंग्लैंड के 13 वें एक्सक्लुसिव शोरुम का उद्घाटन सोमवार को

peter-england-show-room
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मारवाड़ी चैक (जिला स्कूल रोड) दुमका स्थित मेसर्स नव्या अपारेल में पीटर इंग्लैंड के 13 वें एक्सक्लुसिव शोरुम का उद्घाटन दिन सोमवार (04 सितम्बर2017) को पूरी भव्यता के साथ होने जा रहा है। दुर्गापूजा के पूर्व पीटर इंग्लैंड के 13 वें शोरुम की ओपनिंग से दुमका सहित आसपास के इलाकों से लोग जरुरत के हिसाब से उचित मूल्य पर गारमेंटस खरीद सकेगें। लगभग 8 सौ रुपये से लेकर 2, 500 रुपये तक की राशि में उच्च् क्वालिटी के गारन्टेड लोग खरीद पाऐगें। गारमेंटस कम्पनी पीटर इंग्लैंड की एरिया मैनेजर श्रुति सबरवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि झारखण्ड के विभिन्न जिलों में अब तक कम्पनी के 12 एक्सक्लुसिव शोरुम खुल चुके हैं। दुमका 13 वें स्थान पर है जहाँ पीटर इंग्लैंड का एक्सक्लुसिव शोरुम खुल रहा है। कम्पनी की एरिया मैनेजर सुश्री श्रुति सबरवाल ने कहा कि आज के समय में हर कोई अपने कपडें से पहचाना जाता है। लोग जितने फीट कपड़े में होते हैं उनकी पहचान उसी रुप में देखी जाती है। दुमका में इस शोरुम के खोलने का निर्णय कम्पनी ने बाजार को देखते हुए लिया है।  शोरुम का उद्घाटन शंकर लाल भुवानियां व गौरी शंकर मेहरिया संयुक्त रुप से करेंगें। कम्पनी की एरिया मैनेजर ने प्रेसवार्ता में कहा कि इसमें मेन्सवियर के सर्ट, पैन्ट, टी-सर्ट, जिंस, कुर्ता, सूट, ब्लेजर, बेल्ट, टाई, सहित अण्डरगार्मेटस भी उपलब्ध होगंे। अमित कुमार भुवानियां, विशाल डोकानिया, अमित कुमार, प्रवीण चैधरी, जीवानन्द चादव व अन्य पत्रकार वार्ता के दौरान इस अवसर पर मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: