युवा धन देश की शक्ति है, राष्ट्र निर्माण के लिए युवा आगे आएं : रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

युवा धन देश की शक्ति है, राष्ट्र निर्माण के लिए युवा आगे आएं : रघुवर दास

नये भारत के निर्माण के लिए युवा आगे आएं। वंदनीय शिक्षक अपने शिष्यों को ज्ञान और संस्कार से राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कुल 805 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास।  मुख्यमंत्री ने BIT सिंदरी के लिए 160 करोड़ की योजना का किया उद्घाटन व शिलान्यास। मुख्यमंत्री ने सीमेंस द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं 5 पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन एवं विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों का शिलान्यास किया।  मुख्यमंत्री ने पलामू में अभियंत्रण कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया। कौशल विकास के तहत मुख्यमंत्री श्रीदास ने बीआइटी सिंदरी में स्थापित सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस, पॉलिटेक्निक संस्थान, निरसा, धनबाद, कोडरमा तथा धनबाद में स्थापित टेक्निकल स्कील डेवलपमेंट सेंटर का भी उदघाटन किया। राज्य के 12 जिलों में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस का सेंटर। प्रति वर्ष 14 हजार बच्चों को मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण। सिंगापुर के प्रशिक्षक देंगे झारखण्ड के बच्चों को प्रशिक्षण। 
youth-nation-property-raghuvar-das
दुमका-राॅची (अमरेन्द्र सुमन)  शिक्षक दिवस (5 सितम्बर ) के अवसर पर बीआईटी, सिन्दरी में युवाओं का अह्वान करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवा आगे आएं। उन्होंने कहा कि युवा धन देश की शक्ति है। झारखण्ड के विकास हेतु इससे बडी पूंजी दूसरा और कुछ नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि युवा शक्ति के दम पर भारत विश्व पटल पर अपना परचम लहराएगा।’’ इसे सबलता प्रदान करने के लिये कौशल विकास विभाग को धरातल पर उतारा गया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि  समय बदल रहा है और अगर समय के साथ हम नहीं बदले तो हम पीछे रह जायेंगे। झारखण्ड समृद्ध राज्य है यहां सम्भावना, सामर्थ्य व संयोग है लेकिन राज्य गरीबी व बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। सरकार ने राज्य में मौजूद बेरोजगारी व गरीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है।  उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा बीआईटी सिंदरी में सीमेन्स द्वारा स्थापित बीआईटी सिंदरी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के उद्घाटन तथा विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपरोक्त  बातेे कही।  श्री दास ने कहा कि राज्य की शिक्षण संस्थानों का गौरव पुनः प्राप्त हो इसका प्रयास सरकार कर रही है। शिक्षकों को इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभानी है। वंदनीय शिक्षक अपने शिष्यों को ज्ञान व  संस्कार से राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दें। श्री दास ने कहा कि राज्य के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शिक्षक और सुदृढ़ आधारभूत संरचना प्रदान करने की दिशा में आज बीआईटी सिंदरी में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनके हुनर को निखारने हेतु सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस की स्थापना की गई। 



श्री दास ने कहा कि इस कार्य की योजना मुम्बई रोड शो के दौरान ही बनी थी जो आज फलीभूत हुई। 02 अक्टूबर 2017 तक राज्य के 12 जिलों यथा बोकारो, जमशेदपुर, जगरन्नाथ पुर, गढ़वा, चाईबासा, लातेहार में बीआईटी  सिंदरी की तर्ज पर सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस का शुभारंभ होगा। राज्य के बच्चों के कौशल विकास हेतु सिस्को, ओरेकल, एचपी, टाटा स्टील के साथ एमओयू हुआ है जो बच्चों को हुनरमंद बनायेंगे। इस तरह हर वर्ष 14 हजार बच्चों को हुनरमंद बनाने की योजना पर राज्य सरकार कार्य जर रही है। सिंगापुर के प्रशिक्षकों के जरिये 108 ट्रेड पर प्रशिक्षण देने का कार्य जल्द होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हो रहे औद्योगिक निवेश को भी ध्यान में रखकर युवाओं को हुनरमंद बनाने की योजना है। युवाओं को उद्योग की प्रकृति के अनुरुप प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि उद्योगों को कुशल मानव संसाधन और युवाओं को उनके घर में ही सरकार रोजगार प्रदान कर सके। श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार ने 1000 दिन में कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिये अलग से शिक्षा सचिव को नियुक्त किया और रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पढ़ाई प्रारम्भ हुई। कई निजी संस्थानों का शुभारंभ भी जल्द होगा। रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पुलिस डिप्लोमा से संबंधित कोर्स जल्द शुरू होगा। बीआईटी सिंदरी समेत राज्य के सभी युवा गुरु को सम्मान देने हेतु संकल्प लें और ऐसी शिक्षा ग्रहण करें ताकि देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो । यही बात हर युवा को महान बना सकती है और  शिक्षक भी ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि कौशल विकास हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका शुभारंभ समय के अंदर हुआ है। बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक मंच प्रदान करने में यह पहल कारगर होगा।* 

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए विभिन्न विषयों का समावेश कर बच्चों की  गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित की जा रही है। आज सेंटर की स्थापना के बाद बच्चों के चेहरे पर संतोष देख मन प्रसन्न हुआ। बच्चे इस अवसर का लाभ लें और अपनी प्रतिभा को निखारें। राज्य सरकार उच्च और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रयास रत है। सिंदरी विधायक  फूलचंद मंडल ने कहा कि यहां के शिक्षक बच्चों को तराश रहें हैं । मुख्यमंत्री संस्थान को अनुदान और शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ देने की कृपा करें। अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शिक्षा के उन्नयन में बड़ा कार्य हुआ है। यही कार्य संस्कृति के बदलाव का सूचक है। 6 माह पूर्व सीमेंस के साथ इस संदर्भ में चर्चा हुई थी और विश्वस्तर की सुविधा सिंदरी में दी जाए इसपर सहमति बनी थी। बजट के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के युवाओं के कौशल विकास हेतु 700 करोड़ का उपबंध किया गया और 4 माह के अंदर इस पर कार्य शुरु हुआ जिसका परिणाम है बीआईटी सिंदरी में सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस का शुभारंभ होना। हमारे पास युवा है जो इस अवसर का लाभ लेकर राज्य की आबोहवा बदल देंगे। इस बदलाव के लिये राज्य सरकार ने उच्च,तकनीकी शिक्षा और कौशल विभाग का अलग से विभाग गठन किया। ताकि युवाओं का आनेवाला कल सुरक्षित और सम्भवनाओं से भरा हो। उच्च, तकनीकी शिक्षा सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज बीआईटी सिंदरी के लिये यह ऐतिहासिक क्षण है। पूरे राज्य में 804 और बीआईटी सिंदरी में 160 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। संस्थान कई वर्षों से उपेक्षित रहा लेकिन  मुख्यमंत्री के निदेश पर इसके गौरव को वापस लौटाने का कार्य हो रहा है। सीमेंस के और 15 सेंटर का शुभारंभ जल्द होगा जिसमें 414 करोड़ की राशि व्यय होगा। राज्य सरकार का इस कार्य हेतु 66 करोड़ का योगदान होगा। श्री सिंह ने कहा कि रांची और चाईबासा में क्लस्टर का शुभारंभ जल्द होगा। शिक्षकों की कमी को देखते हुए तकनीकी संस्थानों में अनुबंध पर शिक्षकों को नियुक्त करने का निदेश पप्राप्त हो चुका है। सीमेंस के महाप्रबंधक सुमन बोस ने कहा कि राज्य के युवा सरकार की इस पहल का लाभ लें।  इस कार्य के लिये अपना समय दें,  ताकि आपका भविष्य बेहतर हो सके। क्योंकि मुख्यमंत्री का सपना है झारखण्ड को विश्वपटल पर स्थापित करना। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जेपीएससी द्वारा बीआईटी सिंदरी में नियुक्त 5 प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर ईसीई सेकंड ईयर के स्टूडेंट भुवन कुमार ने अपने हाथों से बनाई गई मुख्यमंत्री की तस्वीर भेंट स्वरूप दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिंदरी बीआईटी सिंदरी के आईटी भवन में सीमेंस सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के लैब 1  तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भवन के लैब 2 के उद्घाटन के साथ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दुमका, मधुपुर पॉलिटेक्निक, गढ़वा पॉलिटेक्निक, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा, राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा का ऑनलाइन उद्घाटन व बीआइटी सिंदरी में 300 बेड का छात्रावास, बीआइटी सिंदरी गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर व 300 बेड का महिला छात्रावास का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉक्टर नीरा यादव, विधायक सिंदरी  फूलचंद मंडल,  अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, सीमेन्स के महाप्रबंधक  सुमन बोस, गिरिडीह के महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल, बीआईटी सिंदरी के निदेशक डा डीके सिंह, धनबाद के उपायुक्त एवं एसपी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: