अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।अनंत चतुर्दशी का त्योहार पूरे प्रखंड में हषेाल्लास पारम्परिक रिति रिवाज के साथ मंगलवार को मनाया गया। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर प्रखंड में पूरे उल्लास का वातावरण देखा गया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्वालूओं भगवान अनंत की पूजा अर्चना कर अनंत सूत्र धारण किया। अनंत चतुर्दशी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी थी। भदुआर गाँव के ब्रह्म स्थान में राम प्रसाद पंडित के द्वारा पूजा पाठ किया गया। गाँव के सारे बच्चे बूढ़े महिलाएँ हाथ में डाली लेकर आए। डाली में प्रसाद फूल बेलपत्र अनंत धागे आदि थे।। पूजा समापन के बाद सभी भक्तगन अनंत सूत्र बाॅह पर बाँधे तथा प्रसाद ग्रहण किए। जीबछ प्रसाद भारती, सीताराम महतो, घुरन महतो, उदय कुमार महतोन, जगदेव महतो आदि उपस्थित थे। भाद्रपद पूर्णिमा को लेकर अंधराठाढी प्रखंड के चन्देशवर स्थान हरड़ी में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कुछ श्रद्धालु कमला नदी से जल भरकर जलाभिषेक किए। ऐसा माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी व्रत करने से मनुष्य में उत्पन्न होने वाले राक्षसी प्रवृति का अन्त होता है। तथा जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है। अनंत पूजा को लेकर विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह दिख रहा था।
मंगलवार, 5 सितंबर 2017
मधुबनी : अनंत चतुदर्शी पर भक्तों ने अनंत सुत्र धारण किए।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें