मधुबनी : अनंत चतुदर्शी पर भक्तों ने अनंत सुत्र धारण किए। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

मधुबनी : अनंत चतुदर्शी पर भक्तों ने अनंत सुत्र धारण किए।

anant-pooja-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।अनंत चतुर्दशी का त्योहार पूरे प्रखंड में हषेाल्लास पारम्परिक रिति रिवाज के साथ मंगलवार को मनाया गया। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर प्रखंड में पूरे उल्लास का वातावरण देखा गया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्वालूओं भगवान अनंत की पूजा अर्चना कर अनंत सूत्र धारण किया। अनंत चतुर्दशी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी थी। भदुआर गाँव के ब्रह्म स्थान में राम प्रसाद पंडित के द्वारा पूजा पाठ किया गया। गाँव के सारे बच्चे बूढ़े महिलाएँ हाथ में डाली लेकर आए। डाली में प्रसाद फूल बेलपत्र अनंत धागे आदि थे।। पूजा समापन के बाद सभी भक्तगन अनंत सूत्र बाॅह पर बाँधे तथा प्रसाद ग्रहण किए। जीबछ प्रसाद भारती, सीताराम महतो, घुरन महतो, उदय कुमार महतोन, जगदेव महतो आदि उपस्थित थे। भाद्रपद पूर्णिमा को लेकर अंधराठाढी प्रखंड के चन्देशवर स्थान हरड़ी में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कुछ श्रद्धालु कमला नदी से जल भरकर जलाभिषेक किए। ऐसा माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी व्रत करने से मनुष्य में उत्पन्न होने वाले राक्षसी प्रवृति का अन्त होता है। तथा जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है। अनंत पूजा को लेकर विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह दिख रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: