पंद्रह विदेशियों को पद्म पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

पंद्रह विदेशियों को पद्म पुरस्कार

15-foreigners-get-padma-award
नयी दिल्ली 25 जनवरी, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 15 विदेशियों और एक ओसीआई (ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया) कार्डधारक को इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है। पद्मभूषण पाने वालों में रूस के एलेक्जांद्र कदाकिन (मरणोपरांत) को लोककार्य के लिए और अमेरिका में बसे ओसीआई कार्डधारक वेद प्रकाश नंदा को साहित्य एवं शिक्षा के लिए चुना गया है। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वालों में जोस मा जोये (व्यापार एवं उद्योग, फिलिपिंस), रामली बिन इब्राहिम (नृत्य, मलेशिया), बाउनलाप कोकानगना (आर्किटेक्चर, लाओस), टॉमी कोह (लोककार्य, सिंगापुर), हुम मेनी (लोककार्य, कंबोडिया), श्रीमती नौफ मारवाई (योग, सऊदी अरब), टोमियो मिजोकामी (साहित्य एवं शिक्षा, जापान), सोमदेत फ्रा मा मुनिवॉन्ग (आध्यात्म, थाइलैंड), डॉ. थनट मिंट (लोककार्य, म्यांमार), आई न्योमान नौरता (मूर्ति, इंडोनेशिया), मलाई हाजी अब्दुल्ला बिन मलाई हाजी ओठमन (समाज सेवा, ब्रुनेई दारुस्सलाम), हबिबुल्लो राजाबोव (साहित्य एवं शिक्षा, ताजिकिस्तान), संदुक रूइत (चिकित्सा, नेपाल) और गुयेन तिन थिन (आध्यात्म, वियतनाम) शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: