मुख्य न्यायाधीश से मिला बार काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

मुख्य न्यायाधीश से मिला बार काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल

bci-delegation-meets-cji-misra
नयी दिल्ली 14 जनवरी, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा लगाए गए आरोपों से उपजे विवाद को सुलझाने के प्रयास तेज करते हुए बार काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर के साथ-साथ सीजेआई से भी मुलाकात की। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश से देर शाम उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्य न्यायाधीश से मिलने से पूर्व इस प्रतिनिधिमंडल ने न्यायाधीश शरद अरविंद बोडे और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ से भी मुलाकात की। बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली बार एसोसिएशन ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के साथ चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इस बीच उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी सीजेआई दीपक मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें अपने संगठन की ओर से पारित प्रस्ताव की एक प्रति सौंपी। बताया जाता है कि सीजेआई ने एससीबीए को आश्वासन दिया है कि सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द न्यायसंगत वातावरण कायम होगा। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार उच्चतम न्यायालय के चार मौजूदा न्यायाधीशों ने शुक्रवार को अपना कामकाज छोड़कर आनन-फानन में प्रेस काॅन्फ्रेंस बुलाकर मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे। न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर के तुगलक रोड स्थित आवास पर बुलाये गये इस संवाददाता सम्मेलन में चारों न्यायाधीशों ने सर्वोच्च अदालत की कार्यप्रणाली में प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पालन नहीं किये जाने और सुनवाई के लिए महत्वपूर्ण मुकदमों के आवंटन में मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस प्रेस कांफ्रेंस में न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के साथ न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: