कांग्रेस में भाजपा को आगामी आम चुनाव में हराने की क्षमता है : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

कांग्रेस में भाजपा को आगामी आम चुनाव में हराने की क्षमता है : राहुल गांधी

congress-will-defeat-bjp-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 08 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को कड़ी टक्कर देने का दावा करते हुए आज कहा कि कांग्रेस में आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराने की क्षमता है। श्री गांधी ने आज बहरीन में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,“ गुजरात भाजपा का गढ है लेकिन वहां उसे मामूली जीत मिली। कांग्रेस ने उसे वहां कड़ी टक्कर दी। ” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस 2019 में होने वाले आम चुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी कर्नाटक विधान सभा चुनावों में भी जीत हासिल करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ,“ कांग्रेस को मामूल है कि लड़ाई कैसे लड़ी जाती है। पार्टी ने ब्रिटिश सेना को हराया और स्वतंत्र भारत का निर्माण किया। इस पार्टी में आगामी लोक सभा चुनाव जीतने की क्षमता है। श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक विधान सभा चुनावों के लिए तैयार है।  उन्होंने कहा,“ हम कर्नाटक चुनाव के लिए तैयार हैं। हमारे पास अनुभवी और प्रतिभाशाली नेता हैं। हमारी तैयारी पूरी हो गयी है और हम कर्नाटक विधान सभा चुनावों में जीत हासिल करेंगे। लड़ाई भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि स्वयं के प्रति है। हमने अपने ऊपर ध्यान केंद्रित किया है। हमने गलतियां की है और उन्हें स्वीकार भी किया है। ” उन्होंने नोेटबंदी पर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस तरह के निर्णय से कई लोगों के पैसे बरबाद हो गये और देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं: