हायाघाट : शिक्षित समाज के बड़े पैरोकार थे उमा कान्त चौधरी : वीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 जनवरी 2018

हायाघाट : शिक्षित समाज के बड़े पैरोकार थे उमा कान्त चौधरी : वीसी

uma-kant-chaudhry-birth-anniversary
दरभंगा 07 जनवरी, ख्यातिलब्ध शिक्षाविद, सामजसेवी और जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय प्रो उमाकांत चौधरी का 82वां जयंती समारोह एमआरएसएम कॉलेज, आनन्दपुर में रविवार को मनाया गया. कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद चौधरी की अध्यक्षता में हुई जयंती समारोह को संबोधित करते हुए एलएनएमयू के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि स्व.उमा बाबू का सपना था कि सभी तबके के लोग शिक्षित हो. जब हम अपने समाज को शिक्षित करने के लिए कार्य करेंगे तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सर्वनारायण झा ने कहा कि आज के युग में देव और ऋषि का मिलना व दर्शन मुश्किल है, लेकिन यदि हम अपने पित्र को प्रसन्न कर लेते है, तो हमसे भाग्यशाली कोई नहीं. पितरों की प्रसन्नता से ही व्यक्ति विकसीत होता है. पिता के मार्ग, संकल्प व उनके सपने को पूरा करने के लिए किये हुए कार्य ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होती है. आज शिक्षण संस्थान में मानव शिक्षा व मानव निर्माण की शिक्षा जरूरी है. कुलपति ने कहा कि मनुष्य भी एक तरह का यंत्र है जिसे चलाने के लिए गीता व उपनिषद जैसे गाइड बुक की आवश्यकता है. समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि अब वित्तरहित शिक्षकों व संस्थानों के लिए सरकार को सोचने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह स्व. उमाबाबू वित्तरहित कॉलेज व कर्मी की चिंता कर उनके लिए आवाज उठाते थे. उसी तरह हमसबों को वित्तरहित संस्थानों व कर्मियों के हक के लिए मिलकर आवाज उठानी होगी. साथ ही उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय को हर संभव मदद का भी भरोसा दिया. इस मौके पर विवि के रजिस्टार मो.मुस्तुफा अंसारी, सीएम साइएन्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद झा, एमआरएस एम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गुणानंद चौधरी भी मंचासीन थे. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के सचिव डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने किया. कार्यक्रम में क्षेत्र के शिक्षाविद व समाजसेवी दिवेश चौधरी, जानकी नंदन चौधरी उर्फ भूतनाथ, प्रो. गुणानंद झा, महिंद्र झा, डॉ. दुगार्नंद झा,राम पुकार चौधरी, सुभाष चौधरी, पक्षधर मिश्र पप्पु, विनोद झा, ललन झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: