मधुबनी : लोहट चीनी मिल के लिए MSU ने किया परिचर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 जनवरी 2018

मधुबनी : लोहट चीनी मिल के लिए MSU ने किया परिचर्चा

discussion-for-suger-mill-by-msu
मधुबनी, 07 जनवरी,  आज 7 जनवरी 2018 को चीनी मिल की परिसर में चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य लोहट चीनी मिल फिर से कैसे खुले, इसको लेकर एक दिवसिय परिचर्चा किया गया। जिसकी अध्यक्षता मिथिला स्टूडेन्ट यूनियन के पंडौल प्रखंड अध्यक्ष राजन झा ने किया उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी मिल खुलने से लाखों स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे पंडौल क्षेत्र में फिर से सम्पनता आएगी सभा को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रवेश झा ने कहा कि 2018 के अंत तक चीनी मिल में उत्पादन होते हुए देखना चाहते है। सभा को सम्बोधित करते हुए पंडौल कोषाध्यक्ष जानी झा ने कहा कि आज से MSU घर घर जा कर लोगो को जागृत करेगी। इस सभा को पंडौल प्रखण्ड शोसल मिडिया प्रभारी दुर्गेश झा ने कहा कि सोशल मिडिया पर इस मुहिम को जोर शोर सर चलाया जाएगा सभा मे एक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया जिसकी बागडोर राष्ट्रीय प्रवक्ता बी जे बीकास और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रणधीर झा ने किया जन आवमो से प्रश्न करते हुए कहा कि  चीनी मिल कैसे खुलेगा? उन्होंने कहा कि अगर चीनी मिल नही खुली तो अगली बार वोट बहिष्कार किया जाएगा  सभा को सम्बोधित करते हुए जिला कॉलेज प्रभारी मनोहर झा ने कहा कि चीनी मिल खुलबने के लिये अगर गोली खानी पड़ेगी तो खाएंगे  सभा को अनुमंडल प्रभारी प्रिय रंजन जिला सोसल मीडिया प्रभारी विजय मंडल पंडौल उपाध्यक्ष रोहित मिश्र ,प्रधान सचिव विक्रम भारदूआज , पंडौल मीडिया प्रभारी रोहित सहनी,पंचायत समन्वय दानिश खान ,प्रखण्ड कॉलेज प्रभारी जयन्त पराशर ,कुंदन कश्यप,अश्विनी सिंह ,अंकित मिश्र इस मौके पर ग्रामीण दयानंद ठाकुर ,नित्यानंद ठाकुर, बुधन राम, शिवन  चौधरी ,नेती चौधरी, कपिलदेव यादव,प्रफुल चंद्र झा,सैकड़ो ग्रामीणों ने संकल्प  लिया कि चीनी मिल चालू  करबाकर ही दम लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: