सू ची गिरफ़्तार, जेल गयीं ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 मई 2009

सू ची गिरफ़्तार, जेल गयीं !

आरोप है कि उनके ख़िलाफ़ नज़बंदी की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है और 18 मई से उनके ख़िलाफ़ मुकदमा चलाया जाएगा।

माना जा रहा है कि आरोप पिछले हफ़्ते की एक घटना से संबंधित हैं जब एक अमरीकी व्यक्ति झील तैर कर उनके घर तक पहुँच गया था। उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

सू ची कई वर्षों से अपने घर पर नज़रबंद थीं और जब तक उनका मुकदमा शुरु नहीं होता तब तक उनको जेल में रखे जाने की संभावन है।

मुद्दा

इससे पहले बीबीसी के साथ बातचीत में सू ची के वकील यू ची विन ने कहा था कि उन्हें सूचित किया गया था कि सू ची और उनके साथ रहने वाली तीन महिलाओं के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाए जाने की योजना है।
बीबीसी के बीबीसी के दक्षिण पूर्वी एशिया संवाददाता जोनाथन हेड का कहना है कि जल्द मुकदमा शुरु करने से बर्मा के सैन्य प्रशासन को एक बहाना मिल जाएगा जिसके कारण वे 2010 में होने वाले चुनावों के बाद तक उन्हें हिरासत में रख सकते हैं।
इस महीने की शुरुआत में बर्मा की सैन्य सरकार ने उनकी उस अपील को ख़ारिज कर दिया था जिसके तहत उन्होंने रिहा किए जाने का अनुरोध किया था।


सैन्य प्रशासन के अपने बनाए क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए सू ची की हिरासत की अवधि पिछले साल बढ़ा दी गई थी लेकिन ये इस साल मई में ख़त्म हो रही है।


7 टिप्‍पणियां:

shama ने कहा…

Haan...Hindustaan ka sainy kaafee kuchh kar guzarta hai..aur sarkaar unhen chhonesebhee darti hai..apne qanoon hee aise hain..!
"Aaiye haath uthaye hambhi,ham jinhen rasmo dua yad nahee rasme muhabbatke siva,koyi but koyi khuda yaad nahee"..Faiz Ahmad Faiz, likh gaye..
snehaadarsahit swagat hai..
shama

Sanjay Grover ने कहा…

हुज़ूर आपका भी .......एहतिराम करता चलूं .....
इधर से गुज़रा था- सोचा- सलाम करता चलूं ऽऽऽऽऽऽऽऽ

कृपया एक अत्यंत-आवश्यक समसामयिक व्यंग्य को पूरा करने में मेरी मदद करें। मेरा पता है:-
www.samwaadghar.blogspot.com
शुभकामनाओं सहित
संजय ग्रोवर

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर ने कहा…

narayan narayan narayan

दिल दुखता है... ने कहा…

हिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है....

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

रचना गौड़ ’भारती’ ने कहा…

बहुत सुंदर.हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मेरे ब्लोग पर भी आने की जहमत करें।

Yamini Gaur ने कहा…

well done....