पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी , मनमोहन सरकार मुश्किल में !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 फ़रवरी 2010

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी , मनमोहन सरकार मुश्किल में !!

बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर मनमोहन सरकार मुश्किलों में घिर गई है ।

इस मुद्दे पर विपक्ष के कटौती प्रस्ताव के जरिए सरकार के बहुमत को चुनौती देने की तैयारियों की है ।

दूसरी ओर केंद्र सरकार की सहयोगी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और करुणानिधि की डीएमके ने कांग्रेस से बढ़ोत्तरी वापस लेने की माँग की है ।

डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने यूपीए की प्रमुख सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन गांधी और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है ।

इसमें उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है ।

करुणानिधि का कहना है कि आम आदमी और किसानों को राहत के लिए ये क़दम ज़रूरी है ।

डीएमके इससे पहले भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था ।

रेल मंत्री ममता बनर्जी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से खुश नहीं हैं ।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो इसे वापस लेने का अनुरोध करती हैं क्योंकि इससे आम लोगों की ज़रूरत की चीज़ें महंगी हो जाएंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: