महिला आरक्षण विधेयक के मद्देनज़र सर्वदलीय बैठक !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 मार्च 2010

महिला आरक्षण विधेयक के मद्देनज़र सर्वदलीय बैठक !!


सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने बजट सत्र के दूसरे चरण में महिला आरक्षण विधेयक को लोक सभा में पारित कराने के मद्देनज़र सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
लोकसभा में संसदीय दल के नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने ये बैठक पांच अप्रैल को बुलाई है.
बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत 12 अप्रैल को हो रही है.
महिला आरक्षण विधयेक भारी विरोध के बीच नौ मार्च को राज्य सभा में पारित किया जा चुका है और अब इसका अगला पड़ाव लोकसभा है जहाँ इसे पारित किया जाना है.
महिला आरक्षण विधेयक में संसद और राज्य विधानमंडलों में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रवाधान है.

विरोध

महिला आरक्षण के मौजूदा स्वरूप का विरोध समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव ज़ोरदार ढ़ंग से कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी भी इस विधेयक का विरोध कर रही है.
इन नेताओं का कहना है कि महिला आरक्षण के मौजूदा सवरुप से केवल अगड़ी जाति की महिलाओं को फ़ायदा होगा.
इन पार्टियों की मांग है कि महिला आरक्षण के अंदर ही पिछड़े, दलित और मुसलमान वर्ग की महिलाओं के लिए भी सीटें आरक्षित की जाए, ताकि इस आरक्षण का फ़ायदा समाज के कमज़ोर तबक़े को मिल सके.
हालांकि सत्ताधारी और विपक्ष की अधिकतर पार्टियाँ इस विधेयक के पक्ष में हैं और राज्य सभा में इस विधेयक के पक्ष में 186 वोट पड़े थे जबकि विपक्ष में केवल एक वोट पड़े थे. कुछ छोटी पार्टियों ने राज्य सभा में इस विधेयक के मतदान का विरोध किया था और वोटिंग के दौरान इस पार्टी के नेता सदन से वॉकआउट कर गए थे. 

कोई टिप्पणी नहीं: