अब गूगल टी वी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 मई 2010

अब गूगल टी वी !!



टी वी (TV) सबसे अधिक लोकप्रिय मनोरंजन का साधन है और इन्टरनेट हमारे प्रतिदिन बल्कि पल पल की जरूरत गूगल ने सोनी, लॉजीटेक और इंटेल के साथ मिलकर अपना बहुप्रतिक्षित ‘गूगल टीवी’ बाजार में लाने की तैयारी पूरी कर ली है । अब सहज ही जरूरत और मनोरंजन को एक ही जगह उपलब्ध किया जा सकेगा।



यह आपको टीवी और इंटरनेट दोनों के आनंद साथ ही उपलब्ध कराएगा। गूगल टीवी को आप खास इंटरनेट-युक्त टेलिविजन सेट के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टीवी सेट का निर्माण सोनी करेगा वहीं इसके लिए गूगल सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा।

गूगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह तकनीक टीवी के दर्शकों तक इंटरनेट पहुंचाएगा। गूगल टीवी परंपरागत टीवी कार्यक्रमों के साथ-साथ वेब पर मिलने वाली अपार सामग्रियां भी उपलब्ध कराएगा।

गूगल टीवी गूगल के ही एंड्रॉयड पर आधारित है। यह गूगल के ब्राउजर क्रोम पर चलेगा और सितंबर-अक्टूबर के आसपास अमेरिकी लोगों के बीच उपलब्ध होगा। जो लोग गूगल टीवी की सुविधा पाने के लिए सोनी के इस नए टीवी को खरीदने के बजाय अपने पुराने हाई-डिफिनेशन टेलिविजन (एचडीटीवी) का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए भी गूगल ने उपाय सोचा है। गूगल की दूसरी साझीदार लॉजीटेक एक ऐसे उपकरण का निर्माण कर रही है जो गूगल टीवी को आम एचडीटीवी पर भी ले आएगा।

गूगल टीवी पर किसी पे-टीवी सर्विस प्रोवाइडर के जरिए सैकड़ों वीडियो चैनल्स उपलब्ध होंगे, वहीं इंटरनेट के रास्ते भी वीडियो एक्सेस किए जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: