टीम इंडिया की घोषणा, धुरंधरों की वापसी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 जून 2010

टीम इंडिया की घोषणा, धुरंधरों की वापसी.

श्रीलंका के खिलाफ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में युवराज सिंह की वापसी हुई है।

मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। दिनेश कार्तिक और एस. बद्रीनाथ को टीम से बाहर किया गया है। टीम इस प्रकार है - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वी. वी. एस. लक्ष्मण, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय, जहीर खान, एस. श्रीसांत, ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा।

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 18 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा। दूसरा मैच 26 जुलाई से सिंघली स्पोर्ट्स क्लब मैदान, कोलंबो और तीसरा मैच 3 अगस्त से पी. सारा ओवल मैदान, कोलंबो में खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: