विवादित जमीन के 3 हिस्से, वहीं रहेगा राममंदिर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 सितंबर 2010

विवादित जमीन के 3 हिस्से, वहीं रहेगा राममंदिर.

अयोध्या विवाद पर कोर्ट ने फैसला आ गया है. विवादित जमीन तीन हिस्सों में बंटेंगी... वक्फ बोर्ड, रामलला न्यास और निर्मोही अखाड़े को बराबर बांटी जाएगी जमीन... . जगह के दो हिस्से हिंदुओं के पक्ष में आए हैं.. अदालत ने कहा है कि रामलला का जन्मस्थान जहां है, वो वहीं रहेगा... सभी को अपील के 3 महीने का समय दिया गया है... सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है... इस फैसले को लेकर जहां देश भर के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के साथ अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे, वहीं देश भर से जमा हुए मीडिया के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई थी, फैसले को लेकर किसी तरह की शंका नहीं रहे, इसके लिए फैसले को इलाहबाद हाईकोर्ट की वेबसाईट पर भी डाला जाएगा...

अयोध्या की विवादित जमीन का मालिकाना हक आज तय हो गया... 60 साल बाद आज कोर्ट अपना फैसला सुनाया...

1 टिप्पणी:

दीपक बाबा ने कहा…

बधाई हो -

सत्य को जितना भी दबाया जाये - पर वो सामने आकार ही रहता है.