बिहार : कांग्रेसी नेता से छ: लाख रूपये बरामद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

बिहार : कांग्रेसी नेता से छ: लाख रूपये बरामद.

बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी रैली से पहले कांग्रेस नेता के पास से लगभग साढ़े छह लाख रूपए बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार बिहार में बेगूसराय जिले के टाउन थाना क्षेत्र के एक होटल से पुलिस ने गुरूवार तड़के छापा मारा, जहां युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन कुमार तथा सीनियर नेता सागर राय सहित 5 लोगों के पास से 6.44 लाख रूपए बरामद किए।

पुलिस ने आशंका जताई है कि रैली में भीड़ एकट्ठी करने और मतदाताओं को लालच देकर लुभाने के लिए इन रूपयों को खर्च किया जाना था। हालांकि, सागर रेठा ने सफाई देते हुए कहा है कि ये रूपए रैली की तैयारियों पर खर्चे के लिए थे। लेकिन चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत रैली का खर्चा प्रत्याशियों द्वारा दिया जाता है। ऎसे में कांग्रेस नेता की दलील झूठी नजर आ रही है। इस बीच बेगूसराय के एसपी विनय कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में टाउन थाना में एक मामला दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

1 टिप्पणी:

honesty project democracy ने कहा…

SP विनय कुमार बधाई के पात्र हैं....