दो करोड़ स्कूली छात्र को नीतीश देंगे हेल्थ कार्ड. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 जनवरी 2011

दो करोड़ स्कूली छात्र को नीतीश देंगे हेल्थ कार्ड.

बिहार सरकार राज्य के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को ‘हेल्थ कॉर्ड’ मुहैया कराएगी, जिसके तहत उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द ही राज्य के छह से 14 वर्ष उम्र के करीब दो करोड़ विद्यार्थियों को हेल्थ कार्ड जारी करेगी। इस कार्ड में उन बच्चों के नियमित स्वास्थ्य का विवरण एवं उनके इलाज का ब्योरा दर्ज किया जाएगा।

पटना में स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत ‘स्वास्थ्य चेतना यात्रा रथ’ को हरी झंडी दिखाने के पूर्व गांधी मैदान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है।

उन्होंने कहा कि हेल्थ कार्ड देने की शुरुआत 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य के मानव संसाधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित राज्य के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: