मुंगेर के फार्म बिक्री केंद्र पर पथराव. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मई 2011

मुंगेर के फार्म बिक्री केंद्र पर पथराव.


 मुंगेर(भागलपुर), नगर जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल केंद्र पर हो रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा फार्म की बिक्री के दौरान आक्रोशित अभ्यर्थियों ने फार्म बिक्री केंद्र पर पथराव किया, जिससे केंद्र पर अफरातफरी मच गयी। पथराव के दौरान लगभग आधा दर्जन अभ्यर्थी घायल हो गये और विद्यालय की कई खिड़कियों के शीशे टूट गये। 

  पुलिस बल ने आक्रोशित अभ्यर्थियों ने खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जाता है पिछले चार दिनों से जिला स्कूल केंद्र पर मुंगेर जिले के सभी नौ प्रखंडों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा फार्म की बिक्री की जा रही थी। एक ही केंद्र पर फार्म की बिक्री होने से प्रतिदिन 15 से 20 हजार छात्रों की भीड़ केंद्र पर लगती थी, जिससे कई अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ रहा था।

शनिवार से फार्म की खरीदगी में डिमांड ड्राफ्ट की शर्त हटा दिये जाने से केंद्र पर अभ्यर्थियों की अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी। फार्म लेने हेतु कतारबद्ध खड़े अभ्यर्थियों के साथं कर्मचारियों द्वारा धक्का-मुक्की एवं दुर्व्‍यवहार से अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये एवं पथराव शुरू कर दिया। पथराव से कतारबद्ध खड़े अभ्यर्थियों के बीच अफरातफरी मच गयी एवं जिसे जिधर जगह मिली उधर भाग चला। अफरा-तफरी के दौरान कई महिला अभ्यर्थी गिर पड़ीं तो पथराव में बेकापुर निवासी के एक युवक के सिर पर पत्थर लगने से घायल हो गया। लगभग आधा दर्जन अभ्यर्थी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली थानाध्यक्ष मो. शमशाद अली दंगा नियंत्रण वाहन के साथ पहुंचे और स्थिति नियंत्रित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: