उच्च शिक्षा सम्बन्धी जानकारी अब हिंदी में भी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 सितंबर 2011

उच्च शिक्षा सम्बन्धी जानकारी अब हिंदी में भी.


अमेरिका में उच्च शिक्षा के इच्छुक भारतीय छात्रों को वहां शिक्षा के अवसर संबंधी तमाम जानकारी अब फोन पर हिन्दी में भी उपलब्ध हो सकेगी। अमेरिका-भारत शिक्षा न्यास यूएसआईईएफ द्वारा शुरू की गई इस सेवा के जरिए अब यहां भारतीय छात्र वहां मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों, शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों तथा अन्य सम्बद्ध तमाम जानकारी इंग्लिश के साथ-साथ हिन्दी में भी प्राप्त कर सकेंगे।

एसआईईएफ की कंट्री मैनजर रेणुका राजा राव के अनुसार अमेरिका में उच्च शिक्षा के इच्छुक भारतीय छात्रों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले वर्ष वहां उच्च शिक्षा के इच्छुक भारतीय छात्रों के वीजा आवेदनों में बीस प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस समय वहां लगभग एक लाख पांच हजार भारतीय छात्र पढ़ रहे है जबकि पिछले वर्ष वहां 25-30 हजार नए भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए गए भारतीय छात्र ज्यादातर इंजीनियर तथा व्यापार प्रबंधन के पाठक्रम के लिए वहां जाते है।

राजा राव ने कहा कि निश्चत तौर पर अमेरिका में शिक्षा के इच्छुक छात्रों को अच्छी अंग्रेजी जानना जरूरी है लेकिन यह सेवा मुख्यतः उनके अभिभावकों के लिए है। यूएसआईईएफ के साथ-साथ अमेरिका शिक्षा सेवा की संयोजक राजा राव ने बताया कि यह सेवा मुख्यतः वहां उच्च शिक्षा के अध्ययन के इच्छुक भारतीय छात्रों के अभिभावकों को मदद देगी जिसमें वे फोन पर हिन्दी में अपने परिवारजन की शिक्षा संबंधी तमाम जानकारी हासिल कर सकेंगे। यूएसआईएफ के कार्यकारी निदेशक एडम जे क्रोलस्की के अनुसार दरअसल फोन पर जानकारी से वे अमेरिका में उच्च शिक्षा के बारे में वास्तविक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और गुमराह होने से बच सकेंगे। राजा राव ने बताया कि संस्थानों के फोन से सप्ताह में पांच कामकाजी दिन दोपहर दो से पांच बजे तक यह जानकारी छात्र व उनके अभिभावक पा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: