जारी है बिहार में व्यवसायियों की ह्त्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मई 2012

जारी है बिहार में व्यवसायियों की ह्त्या


बिहार के गोपालंगज जिले में शनिवार को हुए एक शराब व्यवसायी की हत्या के मामले को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि रविवार की रात जिले के थावे थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान के सेल्समैन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार थावे रेलवे स्टेशन के सामने जगदीश प्रसाद की शराब दुकान में सुनील कुमार सोनी काम करता था। रविवार की रात भी वह काम पर था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार की सुबह उसका शव दुकान से बरामद किया। उसके सीने में गोली मारी गई थी। 

सुनील नगर थाना के पुराना चौक मुहल्ले का निवासी था। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की छानबीन जारी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात गोपालगंज के हथुआ बाजार में शराब व्यवसायी अनिल कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  साह के परिजनों ने इस मामले में कुचायकोट से सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पु पांडेय, उनकी भाभी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उर्मिला पांडेय, बहनोई जलेश्वर पांडेय, विधायक के पिता रामाशीष पांडेय सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: