बिहार के गोपालंगज जिले में शनिवार को हुए एक शराब व्यवसायी की हत्या के मामले को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि रविवार की रात जिले के थावे थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान के सेल्समैन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार थावे रेलवे स्टेशन के सामने जगदीश प्रसाद की शराब दुकान में सुनील कुमार सोनी काम करता था। रविवार की रात भी वह काम पर था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार की सुबह उसका शव दुकान से बरामद किया। उसके सीने में गोली मारी गई थी।
सुनील नगर थाना के पुराना चौक मुहल्ले का निवासी था। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की छानबीन जारी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात गोपालगंज के हथुआ बाजार में शराब व्यवसायी अनिल कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साह के परिजनों ने इस मामले में कुचायकोट से सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पु पांडेय, उनकी भाभी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उर्मिला पांडेय, बहनोई जलेश्वर पांडेय, विधायक के पिता रामाशीष पांडेय सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
1 टिप्पणी:
इस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - सिंह या शिखंडी.... या फ़िर जस्ट रोबोट.... ब्लॉग बुलेटिन
एक टिप्पणी भेजें