पंजाब में 25 मृत गायें मिलने के बाद तनाव. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 जून 2012

पंजाब में 25 मृत गायें मिलने के बाद तनाव.


पंजाब के मनसा जिले के एक गांव में अचानक धार्मिक उन्माद बिगड़ जाने से वहां कर्फ्यू लगा दिया गया. पंजाब के मनसा जिले के एक गांव में 25 मृत गायें मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर तनाव फैल गया और प्रशासन को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा है. 

मनसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि कल करीब 25 मृत गायें जोगा गांव के निकट बरनाला-मनसा मार्ग पर पाई गईं थीं. यह खबर फैलने के बाद स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ की और फैक्टरी को छतिग्रस्त कर दिया.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया. पुलिस ने आज इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: