बालकृष्ण की जमानत याचिका खारिज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जुलाई 2012

बालकृष्ण की जमानत याचिका खारिज.


देहरादून की सीबीआई कोर्ट ने बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की जमानत याचिका खारिज कर दी है, उन्हें 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फर्जी पासपोर्ट मामले में बालकृष्ण की गिरफ्तारी हुई है। बाबा रामदेव का आरोप है कि उन्हें सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट में आने से रोका गया। बाबा रामदेव के सर्मथकों ने सीबीआई कोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण ने क्या डकैती की है, या वो आतंकवादी हैं। झूठे मुकदमें दर्ज करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार हमें दबाने की कोशिश कर रही है। हमारा आंदोलन दबने वाला नहीं है। इससे हमारा आंदोलन और तेज होगा।

बाबा रामदेव ने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है। बालकृष्ण को सताया जा रहा है, अभी तक उनके नागरिकता को सीबीआई झुठला नहीं सकी है। लेकिन चार्जशीट दाखिल कर दी। योग गुरु ने कहा कि जो लोग लाखों रुपये के घोटाले किए हैं उसे सीबीआई छोड़ दे रही है और संत को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बालकृष्ण के साथ ऐसा क्यूं किया जा रहा है ये समझ से बाहर है। बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि 9 अगस्त को होने वाले आंदोलन को कमज़ोर करने की ये साजिश है। लेकिन आंदोलन होकर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: