पाक से नितीश कुमार को आने का न्योता. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 अगस्त 2012

पाक से नितीश कुमार को आने का न्योता.


पाकिस्तान के संसदीय शिष्टमंडल के सदस्यों ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें चार प्रांत और इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र सहित पांच क्षेत्रों में आने का न्योता दिया। शिष्टमंडल के नेता और पाकिस्तान के उच्च सदन सीनेट के नेता जहांगीर बद्र ने संवाददाताओं से कहा कि संसदीय शिष्टमंडल ने नीतीश कुमार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान, खबर पख्तूनख्वा, सिंध और पंजाब प्रांत तथा इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र (आइसीटी) में आने का न्यौता दिया है। 
  
शिष्टमंडल के एक अन्य सदस्य और निचले सदन पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के सदस्य खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह न्यौता स्वीकार कर लिया है और उनका पाकिस्तान यात्रा का कार्यक्रम इस वर्ष अक्टूबर नवंबर में तय होगा। खान ने स्वास्थ्य, शिक्षा, गवर्नेस और भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में नीतीश कुमार के कार्य की जमकर तारीफ की। 
     
बिहार आने पर गदगद शिष्टमंडल ने के आतिथ्य की भरपूर सराहना की। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के अलावा पटना के खुदाबख्श लाइब्रेरी, मनेर शरीफ का दौरा किया और विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी का आतिथ्य स्वीकार किया। शिष्टमंडल में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सहित संसद के दोनों सदनों के 12 सदस्य शामिल थे। कलाकार, पत्रकार सहित अन्य 9 लोग भी इस शिष्टमंडल में आये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: