राजद के नेता रामचंद्र प्रसाद का निधन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जनवरी 2013

राजद के नेता रामचंद्र प्रसाद का निधन.


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान परिषद में मुख्य सचेतक रामचंद्र प्रसाद का बुधवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रसाद पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिए बेगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया। नालंदा जिले के बिहारशरीफ के निवासी प्रसाद के परिवार में एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं। 

सूत्रों के अनुसार प्रसाद वर्ष 2004 से ही विधान परिषद के सदस्य थे। प्रसाद के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, सांसद राम कृपाल यादव, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम गौस, विधान सभा में विरोधी दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, विधानसभा में राजद के मुख्य सचेतक राकेश सिंह उर्फ सम्राट चौधरी और पार्टी नेता चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राजद नेताओं ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पार्टी ने एक कर्मठ और जुझारु नेता को खो दिया है। उन्होंने कहा कि प्रसाद के निधन से पार्टी का भारी क्षति हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: