बेकार है हमारा जीना, यदि औरों को खुशी न मिले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

बेकार है हमारा जीना, यदि औरों को खुशी न मिले

कुछ लोगों के बारे में यह आम धारणा होती है कि ये लोग जहाँ मौजूद रहते हैं वहाँ मस्ती भरा सुकून अपने आप पसर जाता है और ऎसे में उन सभी लोगों को दिली आनंद और प्रसन्नता का अनुभव होता है जो उनके इर्द-गिर्द हुआ करते हैं। ऎसे लोग जिस किसी काम में जुटते हैं वहाँ का सारा माहौल अपने आप सकारात्मक और रचनात्मक हो उठता है। इस स्थिति में जो लोग इनके साथ या सान्निध्य में काम करते हैं, जो इनके सहकर्मी हैं अथवा जो-जो लोग इनके संपर्क में आते हैं उन सभी को खुशी होती है। खासकर अच्छे लोगों को इनसे मिलकर और इनके साथ काम करते हुए आनंद की अनुभूति होती है और अच्छे लोग यही चाहते हैं कि जब भी मौका मिले, इनके साथ ही काम करें ताकि प्रसन्नता और मस्ती भरा सुकून पाते हुए गुणवत्तायुक्त कर्मयोग को साकार कर सकें।

ऎसे भाग्यशाली और सुकूनदायी लोग हालांकि अब कम ही दिखने में आते हैं लेकिन जहाँ कहीं इनकी मौजूदगी होती है, लोग वहीं पर स्वर्ग महसूस करने लग जाते हैं। इसके ठीक उलट आदमियों की एक ऎसी प्रजाति भी होती है जो जहाँ पर होगी वहाँ से आनंद और सुकून अपने आप दूर होता चला जाएगा तथा इनके संपर्क में आने वाले लोग सायास ऎसे लोगों से दूर जाने की कोशिश करते रहते हैं।

ऎसे लोगों के पास आने वाले लोगों का मन उचट जाता है और यही प्रयास करते हैं चाहे जिस तरह भी हो सके, इनसे दूरी बना ली जाए। लेकिन यह स्थिति बुरे लोगों के साथ नहीं होती है। मनहूस शक्ल लिये हुए लोगों के पास उन्हीं की किस्म के दुर्भाग्यशाली और मनहूस लोग जमा हो जाएंगे, तब इन सभी को अनिर्वचनीय सुकून प्राप्त होगा लेकिन अच्छे लोगों को नहीं। पर इतना जरूर है कि जिनके मन और मस्तिष्क में कोयले और काजल से भी ज्यादा काली मलीनताएं भरी होती हैं उनका सामीप्य और सान्निध्य आत्मघाती ही होता है। ऎसे लोग जिस दुकान-दफ्तर या संस्थाओं में होते हैं वहाँ न प्रसन्नता रह पाती है, न काम करने और रहने का कोई सुकून।

आजकल ऎसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जिनके पास जाने से प्रसन्नता की बजाय घृणा के भाव आकार लेने लगते हैं और जी चाहता है कि जैसे-तैसे अपना काम निकाल कर ऎसे लोगों से पिण्ड छुड़ा लिया जाए। इसका मूल कारण यह है कि आजकल आदमी से आदमी का रिश्ता मानवीय धरातल का न होकर धंधेबाजी मानसिकता वाला होकर रह गया है। ऎसे में आदमी दूसरे आदमी को आदमी न मानकर लेन-देन और स्वार्थ पूरे करने-कराने वाली दुकान मानने लगा है। मानवीय मूल्यों के इसी क्षरण का परिणाम है कि हमें बड़े-बड़े औरा महान लोकप्रिय कहे जाने वाले लोगों के पास जाने और उनका सान्निध्य पाने में किसी प्रकार की प्रसन्नता का अनुभव नहीं होता बल्कि खिन्नता का प्रभाव कुछ ज्यादा ही दिखता है। अपने पास आने वाले हर व्यक्ति ही नहीं बल्कि प्रत्येक प्राणी को आनंद और सुकून प्राप्त नहीं हो, तब यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि हमारे भीतर से इंसानियत की गंध समाप्त हो गई है और ईश्वर ने जिस मानवी गंध के साथ हमें धरा पर भेजा है, उन उद्देश्यों को हम भुला चुके हैं।

अपने संपर्क में आने के बाद भी प्रत्येक प्राणी को सुख-चैन के सुकून का अहसास न हो, तो हमारा जीना व्यर्थ है। ऎसी स्थिति में अपने आपका मूल्यांकन करना चाहिए। हमारे जीने की सार्थकता इसी में है कि समाज और परिवेश के काम आएं, अपने संपर्क में आने वाले हरेक प्राणी को मस्तीभरा सुकून मिले और जो एक बार अपने संपर्क में आ जाए, वह बार-बार हमारा सान्निध्य पाने के लिए आतुर बना रहे। ऎसा नहीं हो पाए तो ...ये जीना भी कोई जीना है .......।





liveaaryaavart

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: