भारत निर्माण नहीं, नीलाम कर रहा केंद्र : रमन सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अगस्त 2013

भारत निर्माण नहीं, नीलाम कर रहा केंद्र : रमन सिंह

raman singhछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार 'भारत निर्माण' का दावा कर रही है, जबकि निर्माण तो हो नहीं रहा, देश जरूर नीलाम हो रहा है। विकास यात्रा के क्रम में रायगढ़ की जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के लोग 'रमन हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ' के नारे लगाया करते हैं, जबकि यही लोग दिल्ली में अपने नेताओं से कहते हैं-छत्तीसगढ़ आओ, कांग्रेस बचाओ।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। कांग्रेस ने जब केंद्र की सत्ता संभाली थी, तब 100 दिनों में महंगाई खत्म कर देने का वादा किया था, आज महंगाई साढ़े चार गुना बढ़ चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को 10 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन लोगों को लगता है कि कुछ ही महीने हुए हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां सुकून और शांति है, विश्वास है जबकि छत्तीसगढ़ के शुरुआती तीन साल लोगों को ऐसा लगा जैसे 30 साल गुजर गए हों। 

रमन सिंह ने कहा कि वह कभी जात-पात की राजनीति नहीं करना चाहते, केवल विकास की बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब की कोई जात नहीं होती, इसलिए योजनाएं बनाते हुए सरकार ने हर वर्ग का खयाल रखा है। रायगढ़ में हुए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रायगढ़ विकास का गढ़ बन गया है। यहां हवाईअड्डे के लिए 260 करोड़ रुपये का एमओयू हो चुका है। यहां मेडिकल कालेज की शुरुआत हो चुकी है। रायगढ़ में दो किलोमीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो चुका है। यहां 32 करोड़ रुपये की लागत से बनी योजना के जरिए 20 वर्षो के लिए बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान रायगढ़ में 286 करोड़ रुपये की लागत से 106 विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने महतारी एक्सप्रेस के 12 वाहन भी लोकार्पित किए। 

कोई टिप्पणी नहीं: