बाजार : सेंसेक्स में 348 अंकों की गिरावट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2013

बाजार : सेंसेक्स में 348 अंकों की गिरावट


sensex down
देश के शेयर बाजारों में वर्तमान कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 347.50 अंकों की गिरावट के साथ 19,379.77 पर और निफ्टी 97.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,735.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.38 अंकों की गिरावट के साथ 19,643.89 पर खुला और 347.50 अंकों या 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 19,379.77 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,651.31 के ऊपरी और 19,320.73 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,801.05 पर खुला और 97.90 अंकों या 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 5,735.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,810.20 के ऊपरी और 5,718.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 15.79 अंकों की गिरावट के साथ 5,605.98 पर और स्मॉलकैप 30.64 अंकों की गिरावट के साथ 5,466.24 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से केवल एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।  बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (2.92 फीसदी), बैंकिग (2.84 फीसदी), धातु (2.44 फीसदी), रियल्टी (2.09 फीसदी) और सार्वजनिक कंपनियां (2.09 फीसदी)।

कोई टिप्पणी नहीं: