घरेलू गैस उपभोक्ता कार्डधारक परेशान और हलकान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2013

घरेलू गैस उपभोक्ता कार्डधारक परेशान और हलकान

bihar lpg consumers
पटना। पहले इंडियन ऑयल गैस एजेंसी के द्वारा प्रदत्त इंटरप्राइजेज परेशान होते थे। अब एक के बदले हरेक घरेलू गैस उपभोक्ता कार्डधारक परेशान और हलकान हो रहे हैं। खाघ एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक और इंडियन ऑयल का फरमान हुआ कि भीड़भाड़ से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए मोबाइल से नम्बर लगाने की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ हाथ से भी नम्बर नोट किया जा सकता है। तो बाद में बंद कर दिया गया। 

घर के अंदर बैठकर एक बार उपभोक्ता मोबाइल से गैस का नम्बर लगाते है। उसके बाद कई बार इंटरप्राइजेज के चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते हैं। इस तरह की प्रक्रिया से और अधिक उपभोक्ता परेशान होने लगे हैं। अगर आपके प्रयास से नम्बर लग भी जाता है तो इंडियन ऑयल से मैसेज आता है कि नम्बर को कैंसिल कर दी गयी है। इसको लेकर उपभोक्ता इंटरप्राइजेज के पास फरियाद करने जाते हैं। वहीं जिसको मोबाइल से नम्बर लगाने में दिक्कत होती है तो वह भी इंटरप्राइजेज के द्वार जाने को बाध्य हो जाता है।

अगर आपको एलपी गैस लेना है तो पापड़ बेलना ही पड़ेगा। आपके पास रशोई गैस का कार्ड है। तो आपको एलपी गैस लेना ही है। इंडियन ऑयल के कार्यालय में मोबाइल से नम्बर लगाना है। तो इसके लिए आपके पास मोबाइल होना जरूरी है। अगर आपने खुद से नम्बर लगाने में समर्थ हो जा रहे हैं। यह तो अच्छी बात है। अगर आप नम्बर लगाने में अक्षम हैं तो मोबाइल को लेकर इंटरप्राइजेज के कार्यालय में जाना ही है। वहां पर तैनात शख्स का मूड ठीक है तो जल्दी से आपका नम्बर लगा देंगे। अगर मूड ऑफ है तो इंतजार करना पड़ेगा। कार्यालय और घर के कार्य करने में विलम्ब होना स्वाभाविक है। अब लीजिए आपका नम्बर लग गया है। कुछ दिनों के अंदर गैस पहुंचा दिया जाएगा। इतना सुनकर आप खुश हो जाएंगे। फिर मोबाइल से मैसेज आ जाता है कि नम्बर को कैंसिल कर दिया गया है। इसको लेकर परेशान हो उठते हैं। फिर इंटरप्राइजेज के कार्यालय में दौड़ लगाना पड़ता है। यह दो बार हो गया। फिर आश्वासन मिलेगा कि गैस पहुंचा दिया जाएगा। गैस नहीं पहुंचने पर फिर इंटरप्राइजेज के कार्यालय में तीसरी बार जाते हैं। फिर भी गैस नहीं मिल पाता है। इस तरह चार-पांच बार होने के बाद दिक्कत महसूस करते हैं। वहां पर आपकी सेवा के लिए हॉकर तैयार रहते हैं।

 जिस प्रकार चेहरा देखकर चिकित्सक खुश हो जाते हैं। उसी तरह आपकी परेशानी को हॉकर मन-मन खुश होने लगता है। आप परेशानी का बखान करने लगते हैं। खाघ एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक से लेकर इंटरप्राइजेज के मालिक के अलावे कर्मचारियों की मनमर्जी के बारे में भला बुरा कहने लगते हैं। तो हॉकर और अधिक प्रंसन्न हो उठता है। हॉकर पूछता है कि आपका घर किधर है? घर का पता बताने पर कहता है कि उस क्षेत्र के हॉकर छुट्टी पर है। तब गैस कैसे मिलेगा? हां गैस उपलब्ध करा सकते हैं। मगर 950 रूपए लगेगा। जहां 450 सौ रूपए में मिलता है। वह दुगुना से 50 रू. अधिक की मांग करता है। यह तो कम है। 1050 रू. चल रहा है। इसकी बात में दम है। दानापुर क्षेत्र के रूपसपुर थाना के आसपास हॉकर 1050 रू. की मांग करता है। 

कुर्जी से लेकर दीघा क्षेत्र तक रशोई गैस की कालाबाजारी चरम पर है। कई जगहों पर बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में रिफिलिंग करते देखे जा सकते हैं। वह भी चुपके-छुपाते नहीं। खुलेआम पटना-दीघा मुख्यमार्ग के किनारे अवैध धंधा करते देखा जाता है। इस ओर स्थानीय पुलिस मौनधारण कर लिये हैं। 



आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: