यूपी विधायकों का "स्टडी टूर" के नाम पर विदेशों में सैर-सपाटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जनवरी 2014

यूपी विधायकों का "स्टडी टूर" के नाम पर विदेशों में सैर-सपाटा

सरकारी खर्च और बजट का रोना रोने वाली यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक सरकारी सैर सपाटे पर निकल गए हैं। कर्नाटक के विधायकों की तर्ज पर ये विधायक और मंत्री यूपी सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्डटी टूर पर गए हैं। यूपी के 17 विधायक-मंत्री आज पांच देशों के स्टडी टूर पर रवाना हो गए। ये स्टडी टूर 20 दिनों का होगा। विधायक-मंत्री इस दौरान पांच देशों तुर्की, ग्रीस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय से भी इस टूर को मंजूरी मिल चुकी थी। ये विधानसभा की समिति है जो ये देखने जा रही है कि इन देशों में लोकतांत्रिक प्रकिया कैसे चलती है।

कैबिनेट मंत्री आजम खान(मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री) की अगुआई में कैबिनेट मंत्री राजा भैया, मंत्री शिव कुमार बेरिया, कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, राज्य मंत्री मनोज पांडे, कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के अलावा एसपी के विधायक शिवाकांत ओझा, विधायक इरफान सोलंकी समेत कुल 17 लोग विदेश दौरे पर रवाना हुए। इस प्रतिनिधिमंडल में अफसर भी शामिल हैं। सवाल ये उठ रहा है कि कर्ज में डूबी यूपी सरकार क्या इस टूर का करोड़ों का खर्च उठा सकती है। इसके साथ ही टूर ऐसे वक्त पर हो रहा है जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर अखिलेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

स्टडी टूर पर जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मंत्री आजम खान कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये एक स्टडी टूर है। आप ही बताइए, क्या विधायकों-नेताओं को अध्ययन के लिए बाहर देश नहीं जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: