अब एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो सकता है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जनवरी 2014

अब एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो सकता है

जल्द ही आपके लिए एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो सकता है। बैंकों की संस्था आईबीए ने एक महीने में एटीएम से सिर्फ 5 ही ट्रांजैक्शन फ्री रखने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल ग्राहक खुद के अकाउंट वाले बैंक से जितने चाहे उतने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।बैंकों की संस्था आईबीए ने आरबीआई को महीने भर में सिर्फ 5 ट्रांजैक्शन फ्री रखने का प्रस्ताव दिया है। वहीं आईबीए ने महीने भर में दूसरे बैंक के एटीएम में 5 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर 15 रुपये के बदले 18 रुपये का चार्ज वसूलने का प्रस्ताव दिया है। अब तक दूसरे बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा है।

दरअसल आईबीए ने एटीएम में सुरक्षा पर खर्च की भरपाई के लिए चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि अगले 6 महीने में एटीएम की संख्या 1.4 लाख से बढ़कर 2 लाख पर पहुंच जाएगी। ऐसे में बैंकों के लिए एटीएम की लागत बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि आरबीआई की ओर से ही एटीएम से ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूलने का अंतिम फैसला किया जाएगा। लिहाजा 15 जनवरी को एनपीसीआई की बैठक में इस मसले को लेकर फैसला हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: