विवेकानंद से प्रेरणा लें युवा : प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 जनवरी 2014

विवेकानंद से प्रेरणा लें युवा : प्रधानमंत्री


manmohan singh
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को हर धर्म और संप्रदाय के युवाओं से आग्रह किया कि उन्हें स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के समापन समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर पेज पर कहा गया है, "हर धर्म और संप्रदाय के युवाओं को ऐसे व्यक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए, यदि वे खुद अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने भी दार्शनिक और धार्मिक विद्वान स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। ट्विटर पर कहा गया है कि हमें पूरी विनम्रता के साथ स्वामी विवेकानंद के एक दूसरे के प्रति सहिष्णुता और सभी धर्मो के प्रति सम्मान का पाठ सीखना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वास्तव में तभी स्वतंत्र होगा जब हर भारतीय गरीबी, अज्ञान और रोग से मुक्त होगा। भारत हमारी महान मातृभूिम है और हमें दुनिया को बहुत सीखाने के साथ ही उससे बहुत कुछ सीखना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: