कांग्रेस करती है जहर की खेती : नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 फ़रवरी 2014

कांग्रेस करती है जहर की खेती : नरेंद्र मोदी


modi merut railly
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर सोनिया कहती हैं कि सत्ता जहर है तो सबसे ज्यादा सालों से देश की सत्ता पर राज करके कांग्रेस ने सबसे ज्यादा जहर चखा। मेरठ में पार्टी की 'विजय शंखनाद रैली' को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "सोनिया ने पिछले दिनों कर्नाटक में आरोप लगाया था कि कुछ लोग जहर की खेती कर रहे हैं। आप लोग तय करिए कि कौन जहर खेती कर रहा है?"

मोदी ने कहा, "कुछ समय पहले कांग्रेस के जयपुर अधिवेशन में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि एक बार उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे रोते हुए कहा कि सत्ता जहर होती है। अब आप लोग बताइये सबसे ज्यादा सत्ता में कौन रहा? अगर सत्ता जहर तो सबसे ज्यादा इसे किसने चखा? किसके पेट में जहर भरा हुआ है? कौन जहर की फसल की खेती कर रहा है? और कौन जहर फैला रहा है?"

मोदी ने कहा, "कांग्रेस एक विभाजनकारी और विघटनकारी पार्टी है। यह जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर वोटबैंक के लिए समाज का बंटवारा कराती है। राज्यों को आपस में लड़ाकर जहर फैलाने की राजनीति कांग्रेस करती है।" उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाए। लोगों ने मिठाइयां बांटी लेकिन जब कांग्रेस के लोग आंध्र प्रदेश में तेलंगाना बनाने गए तो वहां आग लग गई। आज तेलंगाना और आंध्र के विभिन्न हिस्सों में अशांति फैली हुई है। 

मोदी ने कहा, "आज समय की मांग विघटनकारी राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति करने की है। देश को खुशहाल और विकसित बनाना विकास की राजनीति के रास्ते पर चलकर ही संभव होगा।" उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव भारत का भाग्य निर्धारित करने वाले चुनाव वाले होंगे। मोदी ने भीड़ से वंशवाद से मुक्ति, भ्रष्टाचार से मुक्ति, देश की रक्षा, रोजगार, कुशासन, शिक्षा, महिलाओं को सम्मान और किसानों का कल्याण के लिए वोट फार इंडिया के नारे लगवाए।

कोई टिप्पणी नहीं: