केजरीवाल का चुनाव प्रचार आज मुम्बई में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 12 मार्च 2014

केजरीवाल का चुनाव प्रचार आज मुम्बई में

गुजरात दौरे के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए आज मुंबई पहुंच गए। आप की छवि को बरकरार रखते हुए अरविंद केजरीवाल मुंबई में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत आम आदमी के तरीके से ही कर रहे हैं। केजरीवाल मतदाताओं तक पहुंचने के लिए यातायात के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करेंगे।

अपने चुनाव अभियान के दौरान केजरीवाल छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद अंधेरी स्टेशन पहुंचने के लिए एक ऑटो रिक्शा पकड़ेंगे और वहां से चर्चगेट पहुंचने के लिए उपनगरीय ट्रेन में सवार होंगे। इस 40 मिनट की यात्रा के दौरान वे दैनिक यात्रियों के साथ बातचीत करेंगे और उनके सुझाव जानेंगे।
केजरीवाल दोपहर के आसपास चर्चगेट पहुंचेंगे, जहां मुंबई दक्षिण से पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी मीरा सान्याल और पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। वे उनके साथ आधे घंटे तक बातचीत करेंगे। यहां वे एक संवाददाता सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे और उसके बाद केजरीवाल ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान से खिलाफत हाउस तक दो घंटे का रोड शो करेंगे।

यह इलाका मुंबई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है, जहां से पूर्व कॉरपोरेट प्रमुख सान्याल आप की प्रत्याशी हैं। बाद में केजरीवाल इस्टर्न फ्रीवे से मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र में एक दूसरे रोड शो में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस क्षेत्र से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर आप की प्रत्याशी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: