डेयरडेविल्स के कप्तान बनाए गए पीटरसन, कार्तिक उपकप्तान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 18 मार्च 2014

डेयरडेविल्स के कप्तान बनाए गए पीटरसन, कार्तिक उपकप्तान


Kevin Pietersen
केविन पीटरसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीटरसन का नायब बनाया गया है। आईपीएल-7 की शुरूआत 16 अप्रैल से होगी। इसका पहला चरण संयुक्त अरब अमीरात में, दूसरा चरण 1 से 12 मई तक या तो भारत में या फिर बांग्लादेश में और फिर तीसरा चरण 13 मई से 2 जून तक भारत में खेला जाएगा। आम चुनावों के कारण यह फैसला किया गया है।

डेयरडेविल्स ने मंगलवार को पीटरसन को कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की। पीटरसन ने 2012 में दिल्ली के लिए पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। आठ मैचों में पीटरसन ने एक शतक सहित 305 रन बनाए थे। 2013 में वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे।

बीते महीने आयोजित नीलामी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पीटरसन को नौ करोड़ रूपये में हासिल किया था। दूसरी ओर, दिल्ली ने कार्तिक को 12.5 करोड़ में हासिल किया। शुरूआत के तीन साल दिल्ली के लिए खेलने के बाद कार्तिक ने मुम्बई का रुख किया था। वह 92 मैचों में 1741 रन बना चुके हैं।

पीटरसन ने अपनी नियुक्ति को लेकर कहा, "यह बेहद सम्मान की बात है। मैं कोच गैरी कर्स्टन के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। हमारी टीम अच्छी है और हम बेहतरीन कोच के साथ काम करते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: