ऑलिव ई बिजनिस ने आयोजित किया ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 मार्च 2014

ऑलिव ई बिजनिस ने आयोजित किया ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट

opl cricket
दिल्ली के जसोला स्पोर्ट कोम्प्लेस मे ऑलिव ई बिजनिस ने  ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट का  आयोजन किया   ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट  कॅया उदघाटन फ्रंटियर पॉलिमर के बिज़निस डाइरेक्टर युवराज सिंह आहूजा ने किया , जिसमे स्टाइगर सार्च 11 द बूल्स और फलकोंस जैसी टीमो ने हिस्सा लिया, जहा कड़े मुकावाले मे  फलकोंस फायनल मे विजेता हुई और सार्च 11 उप विजेता रही बूल्स से खेलते हुये रविंदर कुमार ने ने 7ओवर मे आपना शतक पूरा किया और मेन ऑफ दा  मैच रहे ,

 कंपनी के  डायरेक्टर  दीपिन कपूर ने कहा की क्रिकेट खेल एक आंतरराष्ट्रीए खेल का  स्‍थाना पा चुका है ऐसे लोक प्रिये खेला से हमारे कंपनी के सता सभी कॅया मनोरंजन के साथ साथ नई उर्जा का संचार होता है जो टीम मे जोश भरती है और वर्क के तनव को कम करती है वही ऑलिव के दूसरे  डायरेक्टर नीरज जालान ने कंपनी के वोर्कारो का  मनोवल बाडाते हुये कहा कि हम ऐसे आयोजनो से अपने सामाजिक और नैतिक कर्तव्यो  को निभाते है निकट भविषय म़े  हम ऑलिव सोशल केयर फाउंडेशन का गठन  किया जायेगा जो ऑलिव के वोर्कारो को उनकी सामाजिक और परिवारिक जिम्मेदारी मे सहायक सिद्ध होगा,

मैच के सायोजक हरदयाल कुशवाहा टॉनयमेंट मे ऑलिव के वाइस प्रेसीडेन्ट सिद्धान्त जोहारी, टेक्निकल हेड अतुल शर्मा एस ई ओ हेड ओम प्रकाश सिंह,फियान्से हेड भारत मौर्या, मनिष शर्मा, कविता गुप्ता रंजना चौधरी,आदि उपस्थित रहे मैच के सायोजक मंडल मे नरेश कुमार, संदीप नागी, सुभाष,विकास, प्रेमवीर प्रशांत पाण्डेय, अरविन्द सिंह के सात सता हजारो खेल प्रेमीयो ने क्रिकेट कॅया आनंद लिया   

कोई टिप्पणी नहीं: