पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 17 मार्च 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मार्च )

कोषालय में 20 मार्च तक ही स्वीकार होंगे बिल  

पन्ना 16 मार्च 14/वित्तीय वर्ष का समापन होने के कारण जिला कोषालय तथा उप कोषालयों में 20 मार्च तक ही विभिन्न देयक स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि सभी आहरण संवितरण अधिकारी 20 मार्च के पूर्व कोषालय में देयक प्रस्तुत कर दें। जिससे विभिन्न मदों में आवंटित राशि का उपयोग सुनिश्चित हो सके। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त देयक स्वीकार नही किए जाएंगे। इस अवधि तक केवल आयोजना एवं आयोजनेत्तर के विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन के लिए ही देयक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से समय सीमा में देयक प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। 

ईडीसी के लिए 20 मार्च तक करें आवेदन

panna news
पन्ना 16 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के दौरान तैनात प्रत्येक अधिकारी तथा कर्मचारी को निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान का अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा है कि सभी कार्यालय प्रमुख 20 मार्च तक अपने अधीन अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिए चुनाव ड्यिूटी प्रमाण पत्र के लिए अनिवार्य रूप से आवेदन करें। जिन कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में शामिल नही हैं वे 18 मार्च तक अपने नाम अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। कर्मचारी के मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति तथा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करके कार्यालय प्रमुख ईडीसी प्राप्त करें। चुनाव में तैनात अधिकारी तथा कर्मचारियों के मतदान से वंचित होने पर उसका पूरा उत्तरदायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा। 

कलेक्टर ने दी होली की शुभकामनाएं. उल्लास और सद्भाव से मनाए होली-कलेक्टर

पन्ना 16 मार्च 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने जिले वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा है कि होली सद्भाव और प्रेम का त्यौहार है। उल्लास तथा प्रेम के साथ होली का पर्व मनाएं। होली मनाने के लिए प्राकृतिक रंगों तथा गुलाल का उपयोग करें। त्वचा को हानि पहुंचाने वाले केमिकल रंग का उपयोग करके होली को प्रदूषित न करें। किसी भी व्यक्ति को रंग और गुलाल लगाने के लिए विवश न करें। त्यौहार के उल्लास में कई व्यक्ति नशीले प्रदार्थो का सेवन करने लगते हैं मादक पदार्थ का सेवन करके त्यौहार न मनाएं। उन्होंने सभी को सौहार्द और प्रेम के साथ होली मनाने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: